मस्तूरी विधायक ड़ॉ.बांधी आला अधिकारीयों को लेकर पहुंचे जयरामनगर धान मंडी प्राधिकृत अधिकारी पर जमकर भड़के तौल कांटा की संख्या बढ़ाने व किसानो को किसी प्रकार की समस्या न होने की कही बात पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी विधायक ड़ॉ.बांधी आला अधिकारीयों को लेकर पहुंचे जयरामनगर धान मंडी प्राधिकृत अधिकारी पर जमकर भड़के तौल कांटा की संख्या बढ़ाने व किसानो को किसी प्रकार की समस्या न होने की कही बात पढ़े पूरी खबर
मस्तूरी विधायक ड़ॉ.बांधी आला अधिकारीयों को लेकर पहुंचे जयरामनगर धान मंडी प्राधिकृत अधिकारी पर जमकर भड़के तौल कांटा की संख्या बढ़ाने व किसानो को किसी प्रकार की समस्या न होने की कही बात पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी आज किसानों से वार्ता करने जयरामनगर धान मंडी पहुंचे जहां उनके साथ मस्तूरी नायब तहसीलदार खाद्य निरीक्षक धान मंडी के प्राधिकृत अधिकारी पहुंचे हुए थे जहां मस्तूरी विधायक ने किसानो से तक़रीबन एक घण्टे तक सीधी बात की और पूछा की कोई समस्या धान तौल में रूकावट तो नहीं हैं तब उपस्थित किसान होरीलाल यादव भनेशर ने बताया की वो अपनी धान को घर से ही तौल कर लाया हैं तब विधायक ने पूछा की आपको तौल में कितना देना होता हैं तो किसान बोला 40 किलो तो विधायक ने पूछा ये एक्स्ट्रा क्यों लाये हो तो किसान बोला ऊपर निचे हो न जाये इसलिए वही दूसरा किसान भागीरती पाल खुडुभाठा ने बताया की वो भी अपनी धान घर से ही तौल कर लाया हैं वजन पूछने पर साढ़े इकतालीस किलो बताया तब किसानो के साथ हो रहे अन्याय को लेकर विधायक भड़क गए और पूछे यहाँ का जिम्मेदार अधिकारी कौन हैं और ये किसकी जिम्मेदारी हैं यहाँ अच्छे से तौल की ब्यवस्था कराना अधिकारी एच एन पुरेना बोला की अब यहाँ तौल की संख्या बढ़ाई जाएगी और किसानो की समस्या दूर की जाएगी अब सवाल ये उठता हैं की ये विभाग के कैसे अधिकारी हैं जिनको विधायक के पहुंचने के बाद पता चलता हैं की किसानो को यहाँ समस्या हैं ! वही प्रबंधक भागबली घृतलहरे ने बताया की किसी भी किसान को हमारे द्वारा नहीं बोला गया हैं वो घर से तौल कर लाये वो अपनी समय की बचत के लिए खुद से तौल कर ला रहे हैं और यहाँ लाने के बाद भी बिना तौल के धान को नहीं लिया जा रहा हैं वही विधायक ने अलग अलग स्टॉक से कुछ बोरे की वजन कर प्रत्यक्ष रूप से देखा जहां तौल में धान बराबर पाया गया