अभाविप विद्यालय की कार्यकारिणी की हुई घोषणा




भीलवाड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भीलवाड़ा महानगर के बप्पा रावल नगर आदर्श विद्या निकेतन की इकाई का गठन किया गया। इसकी घोषणा नगर मंत्री शुभम सोनी ने की, कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया गया, इस दौरान अभाविप के महानगर सह मंत्री सूर्यदेव सिंह ने स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़ी हुई बाते विस्तार से बताई। मंच संचालन विद्यालय संयोजक कुणाल सिंह ने किया, नवीन कार्यकारिणी में इकाई अध्यक्ष अभिजीत शर्मा, इकाई उपाध्यक्ष अनमोल जाट, मोहित जैन, इकाई सचिव सुनील जाट, इकाई सहसचिव हिमांशु सिंह, राष्ट्रीय कलामंच अमन जाट, सोशल मीडिया संयोजक अभय जोशी, एसएफडी आयाम प्रमुख पियूष जोशी, एसएफडी आयाम सहप्रमुख सोनू माली, एसएफएस आयाम प्रमुख अभिनव माहेश्वरी, एसएफएस सहप्रमुख आदित्य सोनी को मनोनीत किया, इस दौरान नगर सह मंत्री अभिषेक शर्मा, उषा चौहान, दीपक सेन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।