मस्तूरी के सत्कार भवन में लगा दिब्यांग जनो का शिविर बांटे गए प्रमाण पत्र सभापति दामोदर कांत हुए शामिल पढ़े पूरी खबर




मस्तूरी//मस्तूरी स्थित सत्कार भवन में 03 अगस्त दिन बुधवार को शिविर लगाकर दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया गया साथ ही यूडीआईडी कार्ड भी बनाया गया । इसके विषय में बताते हुए जनपद पंचायत मस्तूरी के सभापति दामोदर कांत ने कहा की ऐसी शिविरों का आयोजन लगातार होते रहना चाहिए जिससे मस्तूरी क्षेत्र के दिब्यांग जनो को बिलासपुर आने जाने में जो समस्या होती है वो नहीं होगी उन्होंने ने बताया कि जिला के अधिकारीयों द्वारा आयोजित उक्त शिविर में प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं दिव्यांग बच्चों का आधार कार्ड की छाया प्रति लाना अनिवार्य था जहां जिला अस्पताल के चिकित्सकों की टीम द्वारा दिव्यांगों को जांच कर हाथों हाथ प्रमाण पत्र दिया गया आपको बताते चले की इस शिविर में भारी संख्या में क्षेत्र के दिब्यांग जन उपस्थित रहे और उनके परिवार वालो ने सरकार का धन्यवाद भी किया है