'बदतमीज' थानेदार का VIDEO वायरल: सामने आया महिला के साथ बदसलूकी का VIDEO.... CM हाउस के बाहर रोता रहा बाप.... 8 साल की बेटी का रेप कर आंखें फोड़ी और मर्डर कर दिया.....

Ruckus outside CM House SHO misbehaved with woman video viral

'बदतमीज' थानेदार का VIDEO वायरल: सामने आया महिला के साथ बदसलूकी का VIDEO.... CM हाउस के बाहर रोता रहा बाप.... 8 साल की बेटी का रेप कर आंखें फोड़ी और मर्डर कर दिया.....
'बदतमीज' थानेदार का VIDEO वायरल: सामने आया महिला के साथ बदसलूकी का VIDEO.... CM हाउस के बाहर रोता रहा बाप.... 8 साल की बेटी का रेप कर आंखें फोड़ी और मर्डर कर दिया.....

Ruckus outside CM House, SHO misbehaved with woman

 

बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री आवास के बाहर हंगामा (Ruckus outside CM House in Patna) देखने को मिला। राजधानी पटना के सचिवालय थानेदार सीपी गुप्ता (CP Gupta) का फिर एक महिला के साथ बदतमीजी का वीडियो सामने आया है। सीएम नीतीश कुमार से एक महिला मिलने आई थी। मुलाकात नहीं होने पर महिला मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठ गई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस उसे हटाने के लिए पहुंची। Ruckus outside CM House SHO misbehaved with woman video viral

 

महिला जब सीएम से बिना मिले धरना से उठने से इंकार कर दिया तो सचिवालय थानेदार सीपी गुप्ता ने अपशब्दों का इस्तेमाल करना शुरु करते हुए कहा कि महिला हो महिला की तरह रहो। बताते चलें कि सचिवालय थानेदार सीपी गुप्ता का इससे पहले भी एक महिला के साथ बदतमीजी का वीडियो सामने आया था।: Ruckus outside CM House SHO misbehaved with woman video viral

 

बांका जिले में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म (8 year old girl misdeed in Banka) कर उसकी हत्या करने के मामले में पीड़ित परिजन और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर प्रदर्शन (protest outside CM House Patna) किया। 

 

इस दौरान पटना के सचिवालय थाना प्रभारी सी पी गुप्ता ने महिला कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी की। साथ ही कहा कि महिला हो महिला की तरह रहो। थाना प्रभारी सी पी गुप्ता ने प्रदर्शन कर रही महिला से कहा कि ‘महिला हो महिला की तरह रहो’। साथ ही महिला को जबरन हटाने की धमकी भी दी। Ruckus outside CM House SHO misbehaved with woman video viral

 

पीड़ित परिवार का कहना था कि हम न्याय के लिए पुलिस के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। मौके पर मची अफरा-तफरी के बीच सभी को हिरासत में लिया गया। पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हो गई थी। मुख्यमंत्री आवास के बाहर लगभग आधे घंटे तक हंगामा होता रहा। Ruckus outside CM House SHO misbehaved with woman video viral

 

इस मामले में दोषियों को गिरफ्तार भी किया गया है, लेकिन परिजनों का कहना है कि ताकतवर लोग आरोपियों को बचा रहे हैं। आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे नाराज होकर परिजन न्याय की गुहार लगाने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। आठ साल की बच्ची लापता हो गई , जिसका बालू से ढका शव बरामद होने के बाद पूरे इलाके में आक्रोश व्याप्त है। Ruckus outside CM House SHO misbehaved with woman video viral

 

सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। पटना में सीएम हाउस के बाहर एक लाचार बाप शनिवार की दोपहर रो-रो कर चीख रहा था-मेरी 8 साल की बेटी को उठा कर रेप किया। उसकी आंखें निकाल ली और उसका मर्डर कर दिया। पुलिस वाले अपराधी को नहीं पकड़ते हैं, हम लोग को ही तंग करते हैं। मेरे भाई को ही गिरफ्तार कर लिया है।Ruckus outside CM House SHO misbehaved with woman video viral