महिलाओं के सम्मान में अधिवक्ता परिषद द्वारा अद्भुत कार्यक्रम होगा आयोजित




भीलवाड़ा। अधिवक्ता परिषद मीडया प्रभारी पीरू सिंह गौड़ ने बताया कि अधिवक्ता परिषद की महिला इकाई द्वारा महिला दिवस का आयोजन कल दिनांक 7 मार्च 24 को महेश छात्रावास में अध्यक्ष रतन लाल जाट के निर्देशन में मनाया जायेगा। उपाध्यक्ष कीर्ति सोलंकी ने बताया कि, हर वर्ष की भांति इस बार भी महिला दिवस का आयोजन अधिवक्ता परिषद द्वारा किया जायेगा जिसमे मुख्य अतिथी बीना जैन न्यायाधीश मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण संख्या 2, भीलवाड़ा, अध्यक्षता सुशीला पारीक प्रधानाचार्य राष्ट्र सेविका समिति प्रान्त बौद्धिक प्रमुख, मुख्य वक्ता वंदना उदावत चित्तोड़ प्रान्त उपाध्यक्ष अधिवक्ता परिषद, विशिष्ठ अतिथि डॉ. विनीता गुप्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ होंगे। महिला दिवस पर विभिन्न क्षेत्रो में कार्यरत महिला प्रतिभाओ का अधिवक्ता परिषद द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा साथ ही विभिन्न आयोजन अधिवक्ता परिषद की महिला इकाई द्वारा किये जायेंगे।