Bride Groom Video: दोस्तों ने दिया ऐसा गिफ्ट, खोलते-खोलते थक गये दूल्हा-दुल्हन, अंत में जो दिखा, नज़ारा देख हिल गये लोग- देखें विडियो...

Bride Groom Video: Friends gave such a gift, the bride and groom got tired of opening it, what was seen in the end, people were shocked to see the sight - watch video... Bride Groom Video: दोस्तों ने दिया ऐसा गिफ्ट, खोलते-खोलते थक गये दूल्हा-दुल्हन, अंत में जो दिखा, नज़ारा देख हिल गये लोग- देखें विडियो...

Bride Groom Video: दोस्तों ने दिया ऐसा गिफ्ट, खोलते-खोलते थक गये दूल्हा-दुल्हन, अंत में जो दिखा, नज़ारा देख हिल गये लोग- देखें विडियो...
Bride Groom Video: दोस्तों ने दिया ऐसा गिफ्ट, खोलते-खोलते थक गये दूल्हा-दुल्हन, अंत में जो दिखा, नज़ारा देख हिल गये लोग- देखें विडियो...

Bride Groom Video:

 

नया भारत डेस्क : वेडिंग वीडियो के कहने ही क्या इनमें एक से बढ़कर एक नजारा देखने को मिलते हैं. हंसी-मजाक से लेकर रोमांटिक अंदाज और इमोशन तक सब कुछ नजर आ जाता है. शादी के शुरुआत में खूब मस्ती और डांस गाना होता है. बीच में दूल्हा-दुल्हन का रोमांटिक अंदाज देखने को मिलता है. अंत में दुल्हन की विदाई हर किसी को इमोशनल कर देती है. (Bride Groom Video)

अभी दूल्हा-दुल्हन से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कोई ऐसा गिफ्ट देकर जाता है जिसे खोले बिना दोनों रह नहीं पाते हैं. अंत में जो दृश्य फ्रेम में कैद हुआ उसने सबके होश उड़ा दिया. इसे देखकर एक पल कोई रोता हुआ बंदा भी हंस देगा. (Bride Groom Video)

दूल्हा-दुल्हन को मिला अजीब गिफ्ट

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि दूल्हा-दुल्हन मैरिज चेयर पर बैठे हुए हैं. हर कोई उनके साथ फोटो खिंचा रहा है और साथ ही गिफ्ट देकर जा रहा है. इतने में एक बंदा आता है और गिफ्ट का बड़ा सा बॉक्स दोनों को देकर चला जाता है. (Bride Groom Video)

अब दूल्हा-दुल्हन के मन में गिफ्ट देखने की उत्सुकता शुरू हो जाती है. दोनों स्टेज पर बॉक्स को खोलना शुरू कर देते हैं. मगर शख्स ने ऐसी पैकिंग कर रखी थी कि बॉक्स खोलते खोलते दोनों हैरान हो गए. काफी मशक्कत के बाद दोनों गिफ्ट तक पहुंचने में सफल हो गए. दोनों को अंत में दो लॉलीपॉप मिला. (Bride Groom Video)

यहां देखिए इस वीडियो को:-