Smartphone Battery Solution : क्या आपके भी फ़ोन की बैटरी हो गई है खराब! तो ये टिप्स आयेंगे काम, जाने सीक्रेट ट्रिक...

Smartphone Battery Solution: Has your phone's battery gone bad? Then these tips will be useful, know the secret trick... Smartphone Battery Solution : क्या आपके भी फ़ोन की बैटरी हो गई है खराब! तो ये टिप्स आयेंगे काम, जाने सीक्रेट ट्रिक...

Smartphone Battery Solution : क्या आपके भी फ़ोन की बैटरी हो गई है खराब! तो ये टिप्स आयेंगे काम, जाने सीक्रेट ट्रिक...
Smartphone Battery Solution : क्या आपके भी फ़ोन की बैटरी हो गई है खराब! तो ये टिप्स आयेंगे काम, जाने सीक्रेट ट्रिक...

Smartphone Battery Solution :

 

नया भारत डेस्क : अगर आपके कई सालों से स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे है लेकिन आप बैटरी से परेशान रहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इससे आपके फोन की बैटरी लंबे समय तक चलेगी और डिस्चार्ज नहीं होगा। (Smartphone Battery Solution)

आइए आपको इसके बारे में बताते हैं कि वह कौन सी सेटिंग है। कुछ लोग ऐसे भी है जिनके फोन की बैटरी आमतौर पर जल्दी खत्म हो जाती है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसा जुगाड़ लेकर आएं हैं। जिसकी मदद से आपके फोन की बैटरी लंबी समय तक चलेगी। (Smartphone Battery Solution)

Screen Time

फोन की बैटरी ज्यादा टाइम तक रखने के लिए आपको अपने स्क्रीन टाइम को कम करके रखना चाहिए। जब आप फोन इस्तेमाल नहीं करते हैं तो इससे कम कर देना चाहिए। और ऑफर ये ऑन रहता हैं तो इससे आपके फोन की बैटरी खपत होती है। (Smartphone Battery Solution)

Screen brightness

अगर आप फोन स्क्रीन की ब्राइटनेस ज़्यादा रखते हैं तो भी आपकी बैटरी जल्दी लो हो जाती है। इसलिए ये कहा जाता है स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम रखें। सबसे अच्छा तो ये है कि अपनी स्क्रीन को ऑटौमैटिक ब्राइटनेस पर सेट कर लें। ऐसा करने से ऑटोमैटिक ब्राइटनेस कम ज़्यादा होती रहेगी। (Smartphone Battery Solution)

Keyboard Sound or Vibration

कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कीबोर्ड टैप पर साउंड सेट कर लें और जब टाइपिंग करते हैं तो वाइब्रेशन होता है। बार-बार कीबोर्ड साउंड और वाइब्रेशन से भी बैटरी की ज्यादा खपत होती है। (Smartphone Battery Solution)

App Management

अगर आप सेटिंग में जाते हैं तो चेक करें कौन सी ऐप बैटरी ज़्यादा खर्च कर रही है। यहां आप बैटरी यूसेज को देख उन ऐप्स को रिस्ट्रिक्ट कर सकते हैं या फोर्स स्टॉप भी कर सकते हैं। इससे आपकी बैटरी ड्रेन नहीं होगी। (Smartphone Battery Solution)

Dark theme

फोन को डार्क थीम में रखें, इस ऑप्शन को ऑन रखने से आपकी बैटरी बेहतर होगी। इससे आपका स्मार्टफोन ज्यादा समय तक चल सकती है। (Smartphone Battery Solution)