Azgar Ka Video: विशाल अजगर को उठाने बुलानी पड़ी रेस्क्यू टीम की JCB, Video देखें हिल गये लोग....

Azgar Ka Video: Rescue team's JCB had to be called to lift the huge python, people were shaken to watch the video.... Azgar Ka Video: विशाल अजगर को उठाने बुलानी पड़ी रेस्क्यू टीम की JCB, Video देखें हिल गये लोग....

Azgar Ka Video: विशाल अजगर को उठाने बुलानी पड़ी रेस्क्यू टीम की JCB, Video देखें हिल गये लोग....
Azgar Ka Video: विशाल अजगर को उठाने बुलानी पड़ी रेस्क्यू टीम की JCB, Video देखें हिल गये लोग....

Azgar Ka Video :

 

नया भारत डेस्क : बीस फीट लंबे अजगर और शख्स से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. जंगल की दुनिया में जंगली जानवर, जीव-जंतु मिलना आम बात होती है. मगर कभी-कभी ऐसा कुछ नजर आता है कि आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. अभी एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो एक विशालकाय अजगर से जुड़ा है, जो इतना बड़ा और भारी भरकम है कि उसे इंसान हिला तक ना पाए. उसे उठाने के लिए जेसीबी तक मंगानी पड़ गई. वीडियो अभी तक हजारों की तादाद में लाइक और व्यूज बटोर चुका है.

मिला 100 किलो का अजगर

हैरान करने वाले इस कुछ सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि जंगल में करीब बीस फीट लंबा और 100 किलो से ज्यादा वजनी अजगर पड़ा है. इसमें किसी की हिम्मत नहीं पड़ती कि उसके करीब भी पहुंचा जा सके. ऐसे में स्थानीय लोगों ने खुद सुरक्षित रखने और सांप को दूर ले जाने के लिए जेसीबी मंगवाई.

यहां देखें अजगर का वीडियो