Bucket Water Heater: अब ठण्ड में भी रोज नहाएंगे लोग, ये बाल्टी करेगी पानी गर्म, कीमत बस इतनी,, जानें क्या है इलेक्ट्रिक बकेट....
Bucket Water Heater: Now people will bathe daily even in cold, this bucket will make water hot, the price is just this much,, Know what is Electric Bucket.... Bucket Water Heater: अब ठण्ड में भी रोज नहाएंगे लोग, ये बाल्टी करेगी पानी गर्म, कीमत बस इतनी,, जानें क्या है इलेक्ट्रिक बकेट....




Bucket Water Heater :
नया भारत डेस्क : अब ठण्ड में भी रोज नहाएंगे लोग, ये बाल्टी करेगी पानी गर्म, कीमत बस इतनी, फ्लिपकार्ट एक बकेट यानी बाल्टी की बिक्री की जा रही है, जोकि गीजर का विकल्प हो सकता है और इसकी कीमत भी कम है. अभी भारत के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में सभी लोगों पानी से संबंधित कामों के लिए गर्म पानी की जरूरत होती है. (Bucket Water Heater)
गीजर इस मौके पर काम आता है. लोग इस मौसम में गीजर की तलाश करते हैं. लेकिन, गीजर को खरीदना सभी के लिए संभव नहीं होता है. क्योंकि, ये महंगा आता है. ऐसे में हम आपको यहां इसके एक सस्ते विकल्प के बारे में बताने जा रहे हैं. (Bucket Water Heater)
दरअसल, फ्लिपकार्ट एक बकेट यानी बाल्टी की बिक्री की जा रही है, जोकि गीजर का विकल्प हो सकता है और इसकी कीमत भी कम है. इससे बिजली का बिल भी काम आएगा. ऐसा दावा कंपनी का है.दरअसल हम बात कर रहे हैं Abirami 20 L Instant Water Geyser की. इसे फ्लिपकार्ट से अभी डिस्काउंट के बाद 2,499 रुपये की जगह 1,599 रुपये में खरीदा जा सकता है. (Bucket Water Heater)
कंपनी इस प्रोडक्ट पर ग्राहकों को एक साल की वारंटी भी दे रही है. फ्लिपकार्ट पर इस पर 10 दिन के लिए रिप्लेसमेंट ऑफर भी दिया जा रहा है. ये मल्टीपर्पज वाटर हीटर 20 लीटर कैपेसिटी वाला है. ये गीजर की तरह की बाल्टी कुछ मिनटों में ही पानी को गर्म कर देती है. फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस प्रोडक्ट का उपयोग नहाने, पीने, किचन के लिए और भी अन्य तरह के कामों के लिए किया जा सकता है. ये एक पोर्टेबल प्रोडक्ट है, जोकि शॉकप्रूफ डिजाइन के साथ आता है. (Bucket Water Heater)