The person got the challan cut : बिना सीट बेल्ट लगाये गाड़ी चलाते पकड़ा गया पुलिसकर्मी, फिर शख्स ने किया कुछ ऐसा, लोगों के भी उड़ गये होश- देखें वीडियो...
The person got the challan cut: Policeman was caught driving without seat belt, then the person did something like this, people were also shocked- watch video... The person got the challan cut : बिना सीट बेल्ट लगाये गाड़ी चलाते पकड़ा गया पुलिसकर्मी, फिर शख्स ने किया कुछ ऐसा, लोगों के भी उड़ गये होश- देखें वीडियो...




The person got the challan cut :
नया भारत डेस्क : कभी देखा है कि जब किसी आम इंसान ने ही किसी पुलिसकर्मी का चालान कटवा दिया हो. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जब कि एक पुलिसकर्मी गलती से सीट बेल्ट लगाना भूल गया. अपनी इस भूल की वजह से बेचारे को तगड़ा जुर्माना भरना पड़ गया. (The person got the challan cut)
पुलिसकर्मी का चालान कटवा दिया
दरअसल सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो छाया हुआ है. इसमें एक शख्स आराम से बाइक चला रहा है. उसकी बाइक रेड लाइट पर रुकती है. तभी एकाएक नजर पुलिस के वाहन पर गई. शख्स ने बाइक थोड़ी आगे की और सीधे ड्राइवर के करीब पहुंच गया. देख सकते हैं कि चंडीगढ़ पुलिस की गाड़ी में ड्राइवर सीट पर बैठे कर्मचारी ने खुद सीट बेल्ट नहीं लगाई है. ये देख बाइक सवार उसे सीट बेल्ट लगाने का इशारा किया. (The person got the challan cut)
शख्स पुलिसकर्मी से कहता है कि सीट बेल्ट नहीं लगाया है. वो उससे सीट बेल्ट लगाने के लिए कहता है. इधर शख्स की बात सुनती ही तुरंत उसने सीट बेल्ट लगा ली. बेचारे को लगा कि सारा मामला यहीं खत्म हो गया. मगर शख्स ने पूरी घटना का वीडियो चंडीगढ़ पुलिस को टैग कर दिया और पुलिसकर्मी के खिलाफ एक्शन की अपील की गई. (The person got the challan cut)
वायरल हो रहा वीडियो-