IND vs SA 1st Test : फिर इतिहास रचेंगे विराट कोहली! ये बड़ा रिकॉर्ड कर रहा है इंतजार...

IND vs SA 1st Test: Virat Kohli will create history again! This big record is waiting... IND vs SA 1st Test : फिर इतिहास रचेंगे विराट कोहली! ये बड़ा रिकॉर्ड कर रहा है इंतजार...

IND vs SA 1st Test : फिर इतिहास रचेंगे विराट कोहली! ये बड़ा रिकॉर्ड कर रहा है इंतजार...
IND vs SA 1st Test : फिर इतिहास रचेंगे विराट कोहली! ये बड़ा रिकॉर्ड कर रहा है इंतजार...

IND vs SA 1st Test :

 

नया भारत डेस्क : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज से सेंचुरियन में खेला जाएगा। यह मैच 13:30 बजे शुरू होगा. इस मैच में भारतीय टीम में रोहित शर्मा, जसप्रित बुमरा और विराट कोहली की वापसी हुई है, जिन्हें वर्ल्ड कप फाइनल के बाद आराम दिया गया था। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का दक्षिण अफ्रीकी धरती पर अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है। पहले टेस्ट में रन बनाने के मामले में कोहली दो भारतीय दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं. (IND vs SA 1st Test)

द्रविड़-सहवाग को पीछे छोड़ेंगे कोहली

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट खेलते हुए अब तक 14 मैचों में 56.18 की औसत से 1236 रन बनाए हैं. वह भारत के लिए देश में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टेस्ट खिलाड़ी हैं। ऐसे में कोहली के पास इस लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल करने का शानदार मौका है. अगर कोहली सेंचुरियन टेस्ट में 17 रन बनाते हैं तो वह राहुल द्रविड़ (1252 रन) को पीछे छोड़ देंगे और अगर 71 रन बनाते हैं तो वह वीरेंद्र सहवाग (1306 रन) को पीछे छोड़ देंगे. (IND vs SA 1st Test)

सचिन शीर्ष स्कोरर हैं

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका में भारत के लिए टेस्ट मैच खेलते हुए सर्वोच्च स्कोर (1741 रन) बनाया था. ये रन उन्होंने 25 टेस्ट मैच खेलते हुए बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 42.46 का रहा. हालांकि, विराट कोहली को सचिन से आगे निकलने के लिए काफी पारियों की जरूरत होगी. अन्य 502 रनों के साथ, कोहली दक्षिण अफ्रीका में किसी भारतीय द्वारा सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। (IND vs SA 1st Test)

अफ्रीका में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर – 25 टेस्ट में 1741 रन।

वीरेंद्र सहवाग – 15 टेस्ट में 1306 रन।

राहुल द्रविड़ – 21 टेस्ट में 1252 रन

विराट कोहली – 14 टेस्ट में 1236 रन

वीवीएस लक्ष्मण – 19 टेस्ट में 976 रन

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम सीरीज जीतकर दक्षिण अफ्रीका में मिली हार का दाग मिटाना चाहेगी. आज तक, भारत दक्षिण अफ्रीका में एक भी टेस्ट श्रृंखला जीतने में असफल रहा है। कई कप्तान आए और गए, लेकिन कोई भी सीरीज जीतने में कामयाब नहीं हुआ। अब रोहित शर्मा बतौर कप्तान यह उपलब्धि हासिल करना चाहेंगे. भारत ने अब तक 8 टेस्ट सीरीज खेली हैं, जिनमें से 7 हारी और 1 ड्रॉ रही। (IND vs SA 1st Test)