IPL Auction LIVE : आज 10 टीमें लगाएंगी खिलाड़ियों की बोली….टॉप प्लेयर्स पर जमकर पैसों की बारिश!….छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी होंगे शामिल…जानें अपने पसंदीदा क्रिकेटर का बेस प्राइस…जानें कब, कहां और कैसे देख पाएंगे…..
IPL auction IPL Auction: Today 10 teams will bid for players….Rain heavy money on top players….know the base price of your favorite cricketer




........
नई दिल्ली 12 फरवरी 2022।इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन आज और अब से कुछ घंटे बाद ही शुरू होने वाली है। नीलामी में इस बार आईपीएल की दो नई टीम लखनऊ सुपजाइंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस सहित कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1214 खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर कराया था। बेंगलुरु में शुरू होने जा रही इस दो दिवसीय मेगा नीलामी में इस बार 590 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा। इनमें 228 कैप्ड, 355 अनकैप्ड और सात एसोसिएट नेशंस के खिलाड़ी हैं
नीलामी की शुरुआत मार्की खिलाड़ियों पर बोली से की जाएगी। मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, पैट कमिंस, क्विंटन डिकॉक, शिखर धवन, फाफ डुप्लेसी, श्रेयस अय्यर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद शमी और डेविड वॉर्नर बड़ी नीलामी की शुरुआत करने वाले मार्की (सबसे नामचीन) सेट का हिस्सा होंगे। दक्षिण अफ्रीका के 43 वर्ष के इमरान ताहिर नीलामी में उम्रदराज खिलाड़ी और अफगानिस्तान के 17 साल के नूर अहमद सबसे का युवा खिलाड़ी हैं।
पहले दिन कितने खिलाड़ी बिकेंगे
नीलामी के पहले दिन 161 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी जबकि दूसरे दिन बाकी बचे हुए खिलाड़ियों को चुनने की प्रक्रिया शुरू होगी।
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 का आयोजन कहां होगा?
आईपीएल के 15वें एडिशन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन बेंगलुरु में होगा।
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का आयोजन कब होगा?
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 का आयोजन 12-13 फरवरी को होगा।
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों की नीलामी कितने बजे शुरू होगी?
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर बोली 12 और 13 फरवरी को सुबह 11 से शुरू होगी।
आईपीएल 2022 खिलाड़ियों की नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी हॉट स्टार एप पर देख सकते हैं।
IPL ऑक्शन में छत्तीसगढ़ के 5 खिलाड़ी भी शामिल
छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया, अमनदीप खरे, शशांक सिंह, अजय मंडल और शुभम सिंह के नाम भी बोली में शामिल
छत्तीसगढ़ से 20 खिलाड़ियों ने नीलामी में शामिल होने किया था आवेदन।पांच खिलाड़ी हुए शॉर्टलिस्ट ।
हरप्रीत की बेस प्राइज 40 लाख, बाकी चार खिलाड़ियों की बेस प्राइज 20 लाख रुपए है।
जानिए अपने पसंदीदा क्रिकेटर का बेस प्राइस
2 करोड़ बेस प्राइस : रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन, भुवनेश्वर कुमार, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पंड्या, हर्षल पटेल, सुरेश रैना, अंबति रायडू, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, रॉबिन उथप्पा, उमेश यादव, मुजीब उर रहमान, एस्टन एगर, नाथन कुल्टर-नाइल, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा, शाकिब अल हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, सैम बिलिंग्स, साकिब महमूद, क्रिस जॉर्डन, क्रेग ओवर्टन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, लॉकी फर्ग्यूसन, क्विंटन डिकॉक, मर्चेंट डि लैंग, फाफ डु प्लेसिस, कैगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, फैबियन एलेन, ड्वेन ब्रावो, इविन लुइस, ओडियन स्मिथ।
1.5 करोड़ बेस प्राइस: अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, एरॉन फिंच, क्रिस लिन, नाथन लियोन, केन रिचर्डसन, जॉनी बेयरस्टो, एलेक्स हेल्स, इयोन मॉर्गन, डेविड मलान, एडम मिल्ने, कॉलिन मुनरो, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, कॉलिन इंग्राम, शिमरॉन हेटमेयर, जेसन होल्डर, निकोलस पूरन।
1 करोड़ बेस प्राइस: पीयूष चावला, केदार जाधव, प्रसिद्ध कृष्णा, टी. नटराजन, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, नीतीश राणा, ऋद्धिमान साहा, कुलदीप यादव, जयंत यादव, मोहम्मद नबी, जेम्स फॉकनर, मार्नस लाबुशेन, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, एंड्रयू टाई, डेन लॉरेंस, लियाम लिविंगस्टोन, टाइमल मिल्स, ओली पोप, डेवोन कॉन्वे, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, मिचेल सेंटनर, एडन मार्करम, तबरेज शम्सी, वानिंदु हसारंगा, रस्सी वेन डर डुसेन, रोस्टन चेज, रिली रोसो, शेरफेन रदरफोर्ड।
इन शहरों में मार्च में शुरू होगा आईपीएल!
इस बार आईपीएल 2022 का आगाज मार्च के आखिरी हफ्ते और अंत मई के आखिर में हो सकता है। बीसीसीआई इस बार टूर्नामेंट को भारत में ही कराना चाहता है। ज्यादातर टीम मालिकों ने भी यही इच्छा व्यक्त की है। हालांकि, कोरोना के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई प्लान-बी पर भी काम कर रही है। प्लान-बी के मुताबिक आईपीएल को साउथ अफ्रीका, यूएई या श्रीलंका में से कहीं एक जगह कराया जा सकता है।