CG- असिस्टेंट कमांडेंट शहीद BIG NEWS: सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़.... नक्सली मुठभेड़ में सीआरपीएफ अधिकारी शहीद.... एक अन्य जवान को भी लगी है गोली......
Encounter between security forces and Naxalites Assistant Commandant martyred




...
बीजापुर 12 फरवरी 2022। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ की खबर है. इस एनकाउंटर में एक असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गए हैं. सीआरपीएफ़ के एक जवान भी घायल हो गए हैं. ये मुठभेड़ उसूर इलाके के तिम्मापुर से लगे पुतकेल के जंगलों में चल रही है. मुठभेड़ में 168 वीं बटालियन के असिसटेंट कमांडेंट SB तिर्की झारखंड के निवासी हैं.
जिला बीजापुर के थाना बासागुड़ा अंतर्गत सीआरपीएफ 168 बटालियन के ‘‘एफ’’ कंपनी का बल रोड सुरक्षा ड्यूटी पर आज दिनांक 12.02.2022 के प्रातः रवाना हुई थी कि लगभग 09:30 बजे ग्राम पुतकेल गांव के आगे डोंगल चिंता नामक नाला के पास अज्ञात माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने के नियत से फायरिंग किये, पुलिस पार्टी द्वारा भी कार्यवाही किया गया, इस मुठभेड़ में असिस्टेंड कमांडेट शांति भूषण तिर्की शहीद हुए एवं सीआरपीएफ का 01 जवान अप्पाराव घायल हुआ। घायल जवान की स्थिति सामान्य है। घटनास्थल हेतु अतिरिक्त रिइंफोर्समेंट बल पहुंच गई है। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है एवं आसपास ईलाका की सर्चिंग की जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि सहायक कमांडेंट एस बी टिर्की को गोली लगी और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। राजधानी रायपुर से करीब 440 किलोमीटर दूर इलाके में फिलहाल तलाश अभियान जारी है। नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शनिवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक अधिकारी शहीद हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घटना जिले के तिम्मापुर में उस वक्त हुई, जब सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन का एक गश्ती दल सड़क मार्ग खुलवाने और सफाई की ड्यूटी के लिए निकला था।
एसपी कमलोचन कश्यप ने इसकी जानकारी दी है। बासागुड़ा में तिम्मापुर से लगे पुतकेल के जंगलों में CRPF और नक्सली के बीच मुठभेड़ में असिस्टेंट कमांडेंट SB तिर्की शहीद हो गए हैं। वहीं 1 जवान के घायल होने की खबर रहै।
आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया है कि इस मुठभेड़ में 168 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गए हैं। वहीं एक जवान भी घायल है।