T-20 वर्ल्ड कप शेड्यूल जारी :-भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में होगी भिड़ंत…इस दिन होंगे आमने-सामने… सामने आयी मैच की तारीख…देखिये T-20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल..

T-20 वर्ल्ड कप शेड्यूल जारी :-भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में होगी भिड़ंत…इस दिन होंगे आमने-सामने… सामने आयी मैच की तारीख…देखिये T-20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल..

नयी दिल्ली 17 अगस्त 2021। टी-20 वर्ल्ड कप में अभी तो वक्त हैं, लेकिन इस विश्व कप को लेकर खेलप्रेमी अभी से ही बेहद रोमांचित है। रोमांच उस मैच को लेकर सबसे ज्यादा है, जिमें भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ेगी। इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच कांटे की टक्कर होनी है.

 

टीम का पहला ही मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ खेला जाएगा। उधर, टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 17 अक्टूबर को ओमान और पपुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा। फाइनल 14 नवंबर को होगा।

 

 

ग्रुप टीमों का पहले हो चुका ऐलान

आईसीसी ने कुछ समय पहले ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए ग्रुप का ऐलान किया था। ओमान में खेले जाने वाले राउंड में 8 टीमें सुपर-12 में जगह बनाने के लिए खेलेंगी। इन टीमों 2014 की टी20 विजेता श्रीलंका के अलावा आयरलैंड और बांग्लादेश जैसी बड़ी टीमों के नाम शामिल हैं।

 

खेले जाएंगे कुल 45 मुकाबले

 

वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होगा। क्वालीफाइंग राउंड मिलाकर कुल 45 मैच खेले जाएंगे। इसमें से क्वालीफायर राउंड में 12 मैच और सुपर-12 राउंड में 30 मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे।