CG - आदर्श ग्राम हरवेल शीतला माता मंदिर परिसर में भंडारा का हुआ आयोजन...

CG - आदर्श ग्राम हरवेल शीतला माता मंदिर परिसर में भंडारा का हुआ आयोजन...
CG - आदर्श ग्राम हरवेल शीतला माता मंदिर परिसर में भंडारा का हुआ आयोजन...

आदर्श ग्राम हरवेल शीतला माता मंदिर परिसर में भंडारा का हुआ आयोजन 

फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित प्लाट पारा शीतला माता मंदिर परिसर में 10 अक्टूबर को शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर अष्टमी के दिन मंदिर परिसर में हवन के साथ साथ भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें नवदुर्गा युवा समिति (तराईबेड़ा) हरवेल में इसका आयोजन धुमधाम के साथ किया गया श्रद्धालुओं को कोई भी परेशानी ना हो इसके लिए पुरी तैयारी की गई थी सुबह शाम आरती के साथ साथ भजन कीर्तन का दौर चलता रहा सभी को प्रसाद वितरित किया गया आस पास के ग्रामीण पारा मोहल्ले से युवा बच्चे महिलाएं भी इस कार्यक्रम में बड़ चढ़कर हिस्सा लिया गांव के खुशहाली के लिए माता पुजारी रामलाल मंडावी के द्वारा शीतला मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में सुख, शांति व समृद्धि की कामना की गई।

इसी कड़ी में सरपंच प्रतिनिधि महेश नेताम उपसरपंच बालसिंह मंडावी, बलराम मंडावी, सोपसिंग नेताम, चैतराम मरकाम, कचरू नेताम, हिरामन नेताम, समरत मरकाम, लच्छुराम मंडावी, धनसाय मंडावी, धन्नुराम पटेल, सुकमन पटेल, माता पुजारी रामलाल मंडावी, गायता मंगतर मंडावी, पटेल लक्ष्मीनाथ मंडावी, आशोन शोरी, चैतू मंडावी, फुलसिंह मरकाम,रूपसिंह मरकाम, रामप्रसाद नाग, किशन नाग, ईश्वर नाग, लच्छन यादव, गनपद यादव एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी मंदिर समिति के सदस्य मौजूद रहे।