IND vs SA: टीम इंडिया की सीरीज में शानदार वापसी.... तीसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को 48 रन से हराया.... अफ्रीकी गेंदबाजों के लिए काल बना ये खिलाड़ी.... अकेले दम पर दिलाई जीत....
IND vs SA (India vs South Africa), India vs South Africa 3rd T20I Live Score, India crush South Africa by 48 runs, trail 1-2 in five-match series IND vs SA (India vs South Africa): तीसरे टी-20 में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 48 रन से हरा दिया है. भारत ने टी-20 सीरीज में शानदार वापसी की है. फिलहाल दक्षिण अफ्रीकी टीम सीरीज में 2-1 से आगे है. सीरीज का चौथा मैच 17 जून को राजकोट में खेला जाएगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. IND vs SA India vs South Africa 3rd T20I Live Score India crush South Africa by 48 runs trail 1-2 five-match series




IND vs SA (India vs South Africa), India vs South Africa 3rd T20I Live Score, India crush South Africa by 48 runs, trail 1-2 in five-match series
IND vs SA (India vs South Africa): तीसरे टी-20 में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 48 रन से हरा दिया है. भारत ने टी-20 सीरीज में शानदार वापसी की है. फिलहाल दक्षिण अफ्रीकी टीम सीरीज में 2-1 से आगे है. सीरीज का चौथा मैच 17 जून को राजकोट में खेला जाएगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया.
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पारी 131 रन पर सिमट गई. भारत की ओर से हर्षल पटेल ने चार विकेट झटके, जबकि युजवेंद्र चहल को तीन विकेट मिले. टीम की इस जीत में युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का बड़ा हाथ रहा.
19वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका को दो झटके लगे. भुवनेश्वर कुमार ने केशव महाराज को कार्तिक के हाथों कैच कराया. महाराज 11 रन बना सके. इसके बाद इस ओवर की पांचवीं गेंद पर एनरिक नॉर्त्जे (0) रन आउट हो गए. 17वें ओवर में 113 रन के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका को सातवां झटका लगा. हर्षल पटेल ने कगिसो रबाडा को चहल के हाथों कैच कराया.