Rishabh Pant Viral News : एक्सीडेंट के बाद Rishabh Pant का कमबैक, लम्बे समय बाद दिखे ग्राउंड पर, देखें वायरल Video...
Rishabh Pant Viral News: Rishabh Pant's comeback after the accident, seen on ground after a long time, watch viral video... Rishabh Pant Viral News : एक्सीडेंट के बाद Rishabh Pant का कमबैक, लम्बे समय बाद दिखे ग्राउंड पर, देखें वायरल Video...




Rishabh Pant Viral News :
नया भारत डेस्क : भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बचने के बाद ऋषभ पंत जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व करते हुए नजर आएँगे. इससे पहले डीसी के कप्तान को प्रैक्टिस सेशन में बल्लेबाजी के दौरान बड़े- बड़े शॉट्स खेलते हुए देखा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (Rishabh Pant Viral News)
देखें वीडियो –
He Is Totally Fit And Fine ????????
— Kiran Kumar Grandhi (@kkgrandhiDC) March 13, 2024
And Giving Vibes Like 2019
He got Slim .???? No One Will troll Him .. Just Perform Well @RishabhPant17 #RishabhPant #DelhiCapitals #TATAIPL2024 pic.twitter.com/bQ4yTPeqPV
2022 में कार दुर्घटना का शिकार हुए थे पंत
बता दें कि पंत साल 2022 के दिसंबर में एक कार दुर्घटना का शिकार होकर गंभीर रूप से घायल हुए थे. तब से वह क्रिकेट से पूरी तरह बाहर हैं. वह 14 महीने के लंबे रिहैब और रिकवरी प्रोसेस के बाद फिट हुए. BCCI की मेडिकल टीम ने उन्हें एक दिन पहले ही विकेटकीपिंग और बैटिंग करने के लिए फिट घोषित किया है. (Rishabh Pant Viral News)
विकेटकीपिंग की तो वर्ल्ड कप प्लान का हिस्सा होंगे – जय शाह
इससे पहले ऋषभ को लेकर BCCI सचिव जय शाह ने बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह प्रैक्टिस में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, अगर IPL में वह विकेटकीपिंग कर सके तो हमारे वर्ल्ड कप प्लान का हिस्सा भी होंगे. देखते हैं कि वह IPL में कैसा प्रदर्शन करते हैं. अगर पंत टी-20 वर्ल्ड कप खेल सकें तो हमारे लिए बहुत बड़ी बात होगी. वह हमारे लिए एक अहम खिलाड़ी हैं. (Rishabh Pant Viral News)