Whatsapp New Feature : अब WhatsApp स्टेटस पर इंस्टाग्राम की तरह कर पाएंगे दूसरों को मेंशन, जाने WhatsApp के इस नये फीचर के बारे में...
Whatsapp New Feature: Now you will be able to mention others on WhatsApp status like Instagram, know about this new feature of WhatsApp... Whatsapp New Feature : अब WhatsApp स्टेटस पर इंस्टाग्राम की तरह कर पाएंगे दूसरों को मेंशन, जाने WhatsApp के इस नये फीचर के बारे में...




Whatsapp New Feature :
नया भारत डेस्क : मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप कंपनी वॉट्सऐप ने हाल ही में एक नया फीचर लॉन्च करने की तैयारी की है. इस फीचर के आने के बाद व्हाट्सअप यूजर्स अब किसी को भी अपने व्हाट्सएप स्टेटस में मेंशन कर सकेंगे. यह फीचर बिल्कुल इंस्टाग्राम के स्टोरी मेंशन फीचर की तरह काम करेगा और अगर कोई आपको स्टेटस में मेंशन करेगा तो आपको इसका एक नोटिफिकेशन भी मिलेगा. (Whatsapp New Feature)
जानकारी के अनुसार Android वर्जन 2.24.6.19 अपडेट के साथ इस नए फीचर को स्पॉट किया गया है, जो Google Play Store पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. इस जानकारी को वॉट्सऐप के नए फीचर्स से जुड़ी जानकारी देने वाले WABetaInfo एक ‘एक्स’ हैंडल से अपलोड किया गया है. इस फीचर के आने के बाद आप उन स्टेटस को कभी मिस नहीं करेंगे जो आपके बाबू ने खास आपके लिए लगाएं हैं. (Whatsapp New Feature)
???? WhatsApp beta for Android 2.24.6.19: what's new?
— WABetaInfo (@WABetaInfo) March 14, 2024
WhatsApp is working on a feature to mention contacts in status updates, and it will be available in a future update!https://t.co/klWWEiSv8J pic.twitter.com/WHhyKbPhOX
जानिए कैसे काम करेगा यह फीचर
व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट में कांटेक्ट को मेंशन करने के बाद ये फीचर सामने वाले यूजर को एक नोटिफिकेशन भी भेज रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले नेक्स्ट अपडेट में कंपनी इस तगड़े फीचर को रोल आउट कर सकती है. (Whatsapp New Feature)