पाकिस्तान वर्ल्डकप से बाहर :जीती हुई बाजी हार गया पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मौके पर किया कमाल…FINAL में पहुंचा....वेड ने शाहीन को तीन छक्के लगाकर मैच पलटा…..देखे विडियो……




डेस्क : टी-20 वर्ल्डकप के दूसरे सेमीफाइनल में भी शानदार मैच देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मौके पर कमाल किया और पाकिस्तान को हरा दिया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में पहुंच गई है और अब उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड ने 19वें ओवर में लगातार 3 छक्के लगाए और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया.
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का सेमीफाइनल भी बिल्कुल न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के मैच जैसा हुआ, जहां आखिरी ओवर्स में पूरी बाजी पलट गई. यहां पर ऑस्ट्रेलिया को 24 बॉल में 50 रनों की जरूरत थी. मैच पाकिस्तान की गोद में जाता हुआ दिख रहा था लेकिन सबकुछ बदल गया.
17वें ओवर से बदल गई पूरी कहानी...
17वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 13 रन बनाए, एम. स्टोइनिस ने इस ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया. वहीं 18वें ओवर में भी ऑस्ट्रेलिया ने 15 रन बनाए और इस ओवर में भी एक छक्का, एक चौका आया.
ऑस्ट्रेलिया को जब 12 बॉल में 22 रनों की जरूरत थी, तब मैथ्यू वेड ने कुछ ऐसा कमाल किया कि उनका नाम इतिहास में दर्ज हो गया. 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ दिया था, बस मैच और फाइनल का टिकट भी यहीं छूट गया. मैथ्यू वेड ने इसके बाद लगातार 3 छक्के जड़े और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया.