Asia Cup 2023: एशिया कप का शेड्यूल तय, श्रीलंका-पाकिस्तान में होगा एशिया कप,जानिए कहा होगा फाइनल…
Asia Cup 2023 Date and Venue: एशिया कप 2023 का 31 अगस्त से आगाज होगा. यह टूर्नामेंट 17 सितंबर तक खेला जाएगा. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल के बीच टूर्नामेंट के 13 मैच खेले जाएंगे.




Asia Cup 2023 Date and Venue: एशिया कप 2023 का 31 अगस्त से आगाज होगा. यह टूर्नामेंट 17 सितंबर तक खेला जाएगा. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल के बीच टूर्नामेंट के 13 मैच खेले जाएंगे. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा. टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे. इसके अलावा बचे हुए 9 मैचों का आयोजन श्रीलंका में होगा.
एशिया कप को लेकर लंबे समय से चल रहा विवाद अब पूरी तरह सुलझ चुका है. इसका आयोजन दो देशों में होगा. पाकिस्तान में चार मैच खेले जाएंगे. बाकी 9 मैच श्रीलंका में आयोजित होंगे. एशिया कप के इस एडिशन में दो ग्रुप होंगे. इस बार एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना था. लेकिन भारतीय टीम इसके लिए पाक नहीं जाती. इसी वजह से हाइब्रिड मॉडल को चुना गया है.
31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच आयोजित होने जा रही इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा। ACC द्वारा जारी वैन्यू सूची में शहरों के नाम का उल्लेख नहीं किया गया है।
4 मुकाबलों की मेजबानी करेगा पाक, श्रीलंका 9 इस सीजन के 4 मुकाबले पाकिस्तान में होंगे। जबकि 9 मुकाबलों का आयोजन श्रीलंका में किया जाएगा। इन मुकाबलों के लिए टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही 6 टीमें को दो समूहों में बांटा गया है। हर ग्रुप की दो टीमें सुपर-4 राउंड में प्रवेश करेंगी। सूपर-4 राउंड के टॉप पर रहने वाली टीमें के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
पाकिस्तान में कौन-कौन से मैच होंगे एशिया कप में शुरुआती ग्रुप स्टेज के चार मैच पाकिस्तान में होंगे। इनमें एक ग्रुप से पाकिस्तान Vs नेपाल मैच और दूसरे ग्रुप से अफगानिस्तान Vs बांग्लादेश, अफगानिस्तान Vs श्रीलंका और बांग्लादेश Vs श्राीलंका मैच शामिल हैं।
श्रीलंका में कौन-कौन से मैच होंगे श्रीलंका में ग्रुप स्टेज से भारत Vs पाकिस्तान और भारत Vs नेपाल मैच खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों ग्रुप से टॉप-2 स्थान पर रहने वाली टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी। सुपर-4 के सभी मैच और फाइनल भी श्रीलंका में ही खेले जाएंगे।