Cricket league in saudi arabia : IPL से भी महंगी लीग कराने जा रहा यह देश! क्रिकेटर्स पर होगी पैसों की बारिश, जाने भारतीय क्रिकेटर हिस्सा लेंगे या नहीं...
Cricket league in saudi arabia: This country is going to have a more expensive league than IPL! Money will rain on cricketers, don't know whether Indian cricketers will participate or not... Cricket league in saudi arabia : IPL से भी महंगी लीग कराने जा रहा यह देश! क्रिकेटर्स पर होगी पैसों की बारिश, जाने भारतीय क्रिकेटर हिस्सा लेंगे या नहीं...




Cricket league in saudi arabia :
नया भारत डेस्क : क्रिकेट में जब भी सबसे बड़ी टी20 लीग की बात आती है तो सबसे पहला नाम आता है इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की और भला आए भी क्यों न इस लिए में सबकुछ है जो एक खिलाड़ी को चाहिए होता है। आईपीएल में सभी लीगों से सबसे ज्यादा पैसा है इस लीग सभी बड़े इंटरनेशनल खिलाड़ी खेलते हैं। पिछले साल तक ही क्रिकेट के इस महालीग की ब्रांड वैल्यू 90 हजार करोड़ रूपये से ज्यादा पहुंच गई थी। (Cricket league in saudi arabia)
बीसीसीआई के देखरेख में होने वाले इस क्रिकेट लीग में बड़े क्रिकेटर्स पर पैसों की बारिश होती हैं। कोहली, रोहित और पंड्या जैसे खिलाड़ी को करोड़ो रूपये का भुगतान किया जाता हैं। हालांकि पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका जैसे देशो में भी क्रिकेट लीग होते हैं लेकिन उनकी वैल्यू और लोकप्रियता उतनी नहीं जितनी आईपीएल की हैं। (Cricket league in saudi arabia)
लेकिन अब खबर मिल रही हैं की दुनिया के सबसे अमीर देशो में शुमार सऊदी अरब आईपीएल को पीछे छोड़ने वाला हैं। सऊदी ने आईपीएल से भी बड़ा लीग कराये जाने का फैसला लिया है। इसकी ब्रांड और मार्केट वैल्यू भी आईपीएल से कही ज्यादा होंगी। जानकारी के मुताबिक़ इस लीग में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की उनके नेशनल बोर्ड से भी कही ज्यादा फीस का भुगतान किया जाएगा। फिलहाल आईपीएल के बाद जिन बड़े लीग का नाम इस लिस्ट में शामिल हैं उनमे ऑस्ट्रेलिया का बीबीएल, पाकिस्तान का पीएसएल और साउथ अफ्रीका का लीग हैं। (Cricket league in saudi arabia)
ख़बरों के मुताबिक़ सऊदी क्रिकेट पर भारी निवेश करने वाला हैं। सऊदी पिछले एक साल से इस योजना पर काम कर रहा हैं। इसके लिए उसने आईपीएल के फ्रेंचाइज से भी चर्चा कर ली हैं। हालांकि इस पहले उसे बीसीसीआई और आईसीसी से विधिवत अनुमति लेनी पड़ेगी। सऊदी को इन संस्थाओ के सामने अपने इस नए लीग का पूरा खाका पेशा करना पड़ेगा। (Cricket league in saudi arabia)