Jasprit Bumrah Out of T20 WC: टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका….जसप्रीत बुमराह टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर…जानिए बाहर होने की वजह….
भारतीय टीम क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सूत्रों ने यह जानकारी दी Jasprit Bumrah Out of T20 WC: Big blow to Team India before T20 World Cup….Jasprit Bumrah out of T20 World Cup…know the reason for being out




Jasprit Bumrah Out of T20 World Cup 2022
नई दिल्ली: भारतीय टीम क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। (Jasprit Bumrah Out of T20 World Cup 2022)
वह चोट की वजह से ही एशिया कप में भी नहीं खेल सके थे। यहां उनके नहीं खेलने का असर यह हुआ था कि भारत फाइनल में नहीं पहुंच सका था और गेंदबाजी सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुई थी। ऐसे में उनके नहीं होने से भारत के टी-20 वर्ल्ड कप अभियान को बड़ा झटका लगा है।(Jasprit Bumrah Out of T20 World Cup 2022)
इससे पहले भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर युजवेंद्र चहल साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल में भी नहीं खेल सके थे। कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि बुमराह को चोट लगी है।
भारत और पाकिस्तान की टक्कर 23 अक्टूबर को एमसीजी में होगी। दोनों ही टीम का यह पहला-पहला मैच भी होगा। भारत की मेजाबनी में खेले गए पिछले वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार मिली थी और वह सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सका था।(Jasprit Bumrah Out of T20 World Cup 2022)
ICC T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर