भारत और वेस्टइंडीज के बीच ब्रायन लारा स्टेडियम में 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला टी 20 मैच वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी पढ़ें पूरी खबर




भारत और वेस्टइंडीज के बीच ब्रायन लारा स्टेडियम तरौबा में 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया के लिए यह मैच ऐतिहासिक है क्योंकि वो आज अपना 200वां टी20 मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. ऐसे में टीम इंडिया इस मैच को जीतने के लिए अपना पूरा दम लगा देगी. दोनों टीमों के टी20 में एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 25 टी20 मैच खेले गए हैं जिनमे से 17 मैचों में भारत की जीत हुई है वहीं 7 मुकाबलों में वेस्टइंडीज ने मैच जीता है, जबकी एक मैच बेनतीजा रहा है. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों में भी भारत का पलड़ा भारी रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले 5 मैचों में से 4 में भारत को जीत हासिल हुई है. टेस्ट और वनडे सीरीज में हार के बाद वेस्टइंडीज टी20 में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी. भारत के लिए भी टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को हराना आसान नहीं होगा. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.आपको बताते चलें कि पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया वहीं भारतीय टीम में तिलक और मुकेश कुमार की डेब्यू हुआ