CG पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा 2023 : 45 से ज्यादा उम्र वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी कर सकेंगे आवेदन, फिर से खुलेगा पोर्टल...
छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जारी विज्ञापन पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में परिसीमित सीधी भर्ती अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक आयु की पात्र कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आवेदन अब स्वीकार किये जाएंगें।




रायपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने प्रदेश की उम्रदराज हो चुकीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ी राहत देते हुए सुपरवाइजर भर्ती में आयु सीमा की बाध्यता को खत्म कर दिया है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए आयु सीमा 45 साल तय किया था, जिसे चुनौती देते हुए उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर याचिकाकर्ताओं के पक्ष में फैसला आया है।
छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जारी विज्ञापन पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में परिसीमित सीधी भर्ती अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक आयु की पात्र कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आवेदन अब स्वीकार किये जाएंगें।
अब नए सिरे से खुलेगा पोर्टल
इससे 62 वर्ष से कम उम्र की सभी पात्र कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परिसीमित सीधी भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगी। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर कीे वेबसाइट पर आवेदन भरने की सुविधा पुनः उपलब्ध करायी जा रही है।
उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा रिट याचिका की सुनवाई में 26 और 27 जुलाई 2023 को पारित अंतरिम आदेश के परिपालन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को यह सुविधा प्रदान की गई है।