IPL Auction 2022 बिग न्यूज: IPL में दिखेगा छत्तीसगढ़ का भी जलवा.... CG के शशांक सिंह को हैदराबाद की टीम ने खरीदा.... 20 लाख के साथ हैदराबाद टीम के हुए शशांक.... देखें Live Updates.....
IPL Auction 2022 Live Live Updates IPL 2022 second day of auction




...
रायपुर। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की मेगा नीलामी का आज दूसरा दिन है। छत्तीसगढ़ के क्रिकेटर शशांक सिंह सिंह को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 लाख के बेस प्राइस में खरीद लिया है। आपको बताते चलें कि इस बार आईपीएल के मेगा ऑप्शन में छत्तीसगढ़ के 5 खिलाड़ियों का नाम गया है, जिसमें से शशांक सिंह को हैदराबाद ने अपने टीम में जगह दी है।
गुजरात को मिल गया विकेटकीपर
इंग्लैंड के सैम बिलिंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया है, ऋद्धिमान साहा को 1.90 करोड़ में गुजरात टाइटन्स ने खरीद लिया है. इसी के साथ गुजरात के पास अब विकेटकीपर बल्लेबाज भी आ गया है.
युवा खिलाड़ियों पर बरसा पैसा
कर्ण शर्मा- 20 लाख, लखनऊ सुपर जायंट्स
काइल मायर्स- 50 लाख, लखनऊ सुपर जायंट्स
शशांक सिंह- 20 लाख, सनराइजर्स हैदराबाद
अंश पटेल- 20 लाख, पंजाब किंग्स
अरुणय सिंह- 20 लाख, राजस्थान रॉयल्स
अशोक शर्मा- 55 लाख, कोलकाता नाइट राइडर्स
पहले अनसॉल्ड रहे ये खिलाड़ी भी बिके
लुंगी नगीदी- 50 लाख, दिल्ली कैपिटल्स
कर्ण शर्मा- 50 लाख, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
कुलदीप सेन- 20 लाख, राडस्थान रॉयल्स
एलेक्स हेल्स- 1.5 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स
इवेन लुइस- 2 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स
आखिरी सेट में धड़ाधड़ बिक रहे खिलाड़ी
डेविड मिलर- 3 करोड़, गुजरात टाइटन्स
सैम बिलिंग्स- 2 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स
ऋद्धिमान साहा- 1.90 करोड़, गुजरात टाइटन्स
मैथ्यू वेड- 2.40 करोड़, गुजरात टाइटन्स
सी. हरि निशाथ- 20 लाख, चेन्नई सुपर किंग्स
अनमोल प्रीत सिंह- 20 लाख, मुंबई इंडियंस
एन. जगदीशन- 20 लाख, चेन्नई सुपर किंग्स
विष्णु विनोद- 50 लाख, सनराइजर्स हैदराबाद
क्रिस जॉर्डन- 3.60 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स
लुंगी नगीदी- 50 लाख, दिल्ली कैपिटल्स
मैथ्यू वेड को भी गुजरात ने खरीदा
गुजरात टाइटन्स ने एक और विकेटकीपर खरीदा है और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड 2.40 करोड़ रुपये में गुजरात के साथ आ गए हैं।
ऋद्धिमान साहा हुए गुजरात के
भारतीय अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को गुजरात टाइटंस ने 1 करोड़ 90 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। गुजरात को इसी के साथ अपना पहला विकेट कीपर मिला।
आईपीएल ऑक्शन के दूसरे दिन मुंबई इंडियंस ने इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर के साथ मुंबई इंडियंस ने टिम डेविड पर मोटी रकम खर्च की। मुंबई इंडियंस यह जानती थी कि आर्चर इस साल आईपीएल नहीं खेलेंगे मगर फिर भी उन्होंने इस तेज गेंदबाज पर 8 करोड़ रुपए का निवेश किया। वहीं सिंगापुर के टिम डेविड को एमआई ने 8.25 करोड़ रुपए खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया। इससे पहले भारतीय अंडर 19 वर्ल्ड कप के खिलाड़ियों पर धनवर्षा हुई। राज बावा दो करोड़ और हंगरगेकर को 1.50 करोड़ में क्रमश: पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी-अपनी टीम में शामिल किया।
वहीं कप्तान यश धुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख में खरीदा। इससे पहले पंजाब किंग्स ने बड़ी बोली लगाकर दो खिलाड़ियों को अब तक को अपने साथ जोड़ लिया है। पंजाब किंग्स ने लियम लिविंगस्टोन को 11.50 करोड़ रुपये में और वेस्टइंडीज के ओडीन स्मिथ को 6 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। उनके अलावा शिवम दुबे को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ रुपये में और अजिंक्य रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक करोड़ रुपये में खरीदा है। दूसरे दिन डेविड मलान, एरॉन फिंच, इयोन मॉर्गन, चेतेश्वर पुजारा, जेम्स नीशम, सचिन बेबी, हिम्मत सिंह, विराट सिंह, मार्नस लाबुशेन अब तक खाली हाथ रहे हैं और उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला है।