बिग CG न्यूज: MBBS, MS डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज.... पथरी के नाम पर डॉक्टर ने निकाली किडनी.... MBBS और MS के सर्टिफिकेट पाए गए फर्जी.... जाली दस्तावेज बनाकर मरीजों का इलाज.... मचा हड़कंप.... फर्जी डॉक्टर के विरुद्ध अपराध दर्ज......
An offense has been registered against the fake doctor MBBS and MS certificates have been found to be fake




...
कोरबा।️ फर्जी डॉक्टर के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है। एमबीबीएस एवं एमएस के सर्टिफिकेट फर्जी पाए गए है। सीएमएचओ कोरबा के प्रतिवेदन पर अपराध दर्ज हुआ है। मरीज पेट में पथरी का इलाज कराने गया था। लेकिन ये जानकर उसके होश उड़ गए जब उसे ये मालूम पड़ा की पथरी की जगह उसकी किडनी ही निकाल दी गयी। इलाज के करीब 10 साल बाद अचानक युवक के पेट में तेज दर्द हुआ। जिसका इलाज कराने गए युवक को चिकित्सकों ने बताया कि उसकी एक किडनी ही निकाल ली गई है।
जांच में मामला सही पाया गया जिस पर पुलिस ने फर्जी डॉक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। जिले में यह मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। संतोष गुप्ता के द्वारा 10 वर्ष पूर्व सृष्टि मेडिकल कॉलेज इंस्टिट्यूट में पदस्थ डॉक्टर एस एन यादव के पास पथरी का इलाज कराया गया था। प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर एस एन यादव द्वारा पथरी के इलाज के दौरान किडनी निकाल लिया गया है।
शिकायत की जांच कलेक्टर कोरबा द्वारा सीएमएचओ जिला चिकित्सालय कोरबा के कराई गई। जांच पर पाया गया कि डॉक्टर एस एन यादव के द्वारा एमबीबीएस एवं मास्टर ऑफ सर्जन डिग्री के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। जांच कमेटी के द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के आधार पर सीएमएचओ कोरबा द्वारा प्रेषित प्रतिवेदन पर पुलिस चौकी रामपुर में डॉक्टर एस एन यादव के विरुद्ध धारा 419, 420 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विभिन्न पहलुओं पर विवेचना जा रहा है।