CG- रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO: डिज्नी लैंड मेला में 30 मिनट तक हवा में उल्टे लटके रहे लोग.... झूले में 30 फीट की ऊंचाई पर फंसे 20 लोग.... मची चीख पुकार.... रोने लगे लोग.... फिर जो हुआ.... देखें मेले में झूले का खतरनाक VIDEO.....
Chhattisgarh Dangerous video of swing in Funfair, accident at disney land fair, People hanging upside down in the air for 30 minutes, 20 people trapped at a height of 30 feet कोरबा. डिजनीलैंड मेला के झूले में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब झूला ऊपर ही फंसकर ठहर गया और उसमें बैठे लोग उल्टे लटक गए. डिज्नी मेले में लगे हथौड़े झूले में 20 लोग करीब 30 फीट ऊंचाई पर आधे घंटे तक फंसे रहे. इस दौरान हवा में उल्टे लटके लोगों के साथ उनके परिजनों की सांसे भी थमी रहीं.




Chhattisgarh Dangerous video of swing in Funfair, accident at disney land fair, People hanging upside down in the air for 30 minutes, 20 people trapped at a height of 30 feet
कोरबा. डिजनीलैंड मेला के झूले में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब झूला ऊपर ही फंसकर ठहर गया और उसमें बैठे लोग उल्टे लटक गए. डिज्नी मेले में लगे हथौड़े झूले में 20 लोग करीब 30 फीट ऊंचाई पर आधे घंटे तक फंसे रहे. इस दौरान हवा में उल्टे लटके लोगों के साथ उनके परिजनों की सांसे भी थमी रहीं.
छत्तीसगढ़ के कोरबा में देर रात बड़ा हादसा टल गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद झूले को नीचे लाकर लोगों की जान बचाई. इसमें कुछ लोग घायल भी हुए हैं. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मानिकपुर चौकी क्षेत्र के बुधवारी बाजार से रिकांडो बाइपास मार्ग पर डिज्नी लैंड मेला लगा हुआ है.
रात करीब 9 बजे लोग मेले में लगे हथौड़ेनुमा झूले में लोग बैठे हुए थे. शुरुआत में तो झूला ठीक चल रहा था, लेकिन फिर अचानक ऊपर जाकर हवा में अटक गया. इसके चलते अंदर बैठे लोगों का सिर नीचे और पैर ऊपर हो गया. इसके बाद चीख-पुकार मच गई. ऊपर इतनी ऊंचाई पर ऐसे लोगों को फंसे देख परिजनों ने भी हंगामा कर दिया.
थोड़ी ही देर में वहां आसपास के लोगों की भी भीड़ जमा हो गई. इसके बाद झूले में फंसे लोगों को निकालने की कवायद शुरू हुई. कर्मचारियों ने किसी तरह से झूले को रस्सी से बांधा फिर उसे लोगों की मदद से खींचना शुरू किया. करीब आधे घंटे तक यह सब चलता रहा. फिर किसी तरह से झूला नीचे आया और लोगों को बाहर निकाला गया. झूले से बाहर आते ही उसमें फंसे लोग फूट-फूटकर रोने लगे. (Dangerous video of swing in Funfair, accident at disney land fair, People hanging upside down in the air for 30 minutes, 20 people trapped at a height of 30 feet)