IND vs NZ: Shubman Gill ने तोड़ा रिकॉर्ड... शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ठोका दोहरा शतक... 9 छक्के, 19 चौके, 149 गेंद और शानदार 208 रन... लगाई रिकॉर्ड की झड़ी....

Shubman Gill scores ODI double ton against New Zealand in Hyderabad, IND vs NZ 1st ODI, Shubman Gill scoring a double century

IND vs NZ: Shubman Gill ने तोड़ा रिकॉर्ड... शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ठोका दोहरा शतक... 9 छक्के, 19 चौके, 149 गेंद और शानदार 208 रन... लगाई रिकॉर्ड की झड़ी....
IND vs NZ: Shubman Gill ने तोड़ा रिकॉर्ड... शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ठोका दोहरा शतक... 9 छक्के, 19 चौके, 149 गेंद और शानदार 208 रन... लगाई रिकॉर्ड की झड़ी....

Shubman Gill scores ODI double ton against New Zealand in Hyderabad, IND vs NZ 1st ODI, Shubman Gill scoring a double century

 

डेस्क. शुभमन गिल ने हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक लगाया. शुभमन गिल ने मात्र 149 गेंदों में दोहरा शतक जड़ दिया. पहले वनडे में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में आज भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन सौ से अधिक का स्कोर खड़ा कर दिया. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी टॉम लैथम कर रहे हैं.

 

इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीत कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बनाए. भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 349 रन बनाए. इससे न्यूजीलैंड को जीत के लिए 350 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल (208) ने दोहरा शतक जड़ा. उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 34 जबकि सूर्यकुमार यादव ने 31 रन बनाए.

 

मेहमान टीम के लिए हेनरी शिपली और डेरिल मिचेल ने 2-2 विकेट झटके. लॉकी फर्ग्युसन, ब्लेयर टिकनर और मिचेल सैंटनर को 1-1 विकेट मिला. शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर का तीसरा शतक लगाया और देखते ही देखते उसे दोहरे शतक में बदल दिया. गिल ने हैदराबाद में जबरदस्त पारी खेली और वनडे इतिहास का 10वां दोहरा शतक लगा दिया. यह किसी भारतीय क्रिकेटर की ओर से आया सातवां दोहरा शतक है.

 

गिल ने लगातार तीन छक्के लगाए और इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया. गिल ने अपने वनडे करियर की बेस्ट पारी खेली. वे 50वें ओवर में 149 गेंदों में 208 रन बनाकर आउट हुई. वे वनडे में दोहरा शतक जमाने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले रोहित शर्मा, ईशान किशन, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ही ऐसा कर सके हैं. दुनिया भर के बल्लेबाजों की बात करें तो वनडे में 10वीं बार दोहरा शतक आया है.