शुक्रवार को तीन मैचों का हुआ आयोजन, डॉक्टर 11,TRC, फैन्स क्लब ने जीत दर्ज की...




शुक्रवार को तीन मैचों का हुआ आयोजन, डॉक्टर 11,TRC, फैन्स क्लब ने जीत दर्ज की
जगदलपुर : मोदी कप 2024 रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को तीन मैच खेले गये,पहले मैच डॉक्टर 11 विरुद्ध रेड बुल के बीच खेला गया जिसमें डॉक्टर 11 ने 46 रन से मैच जीता।
दूसरा मैच TRC विरुद्ध RCC के मध्य खेला गया जिसमें RCC ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 58 रन बनाया, टारगेट को पूरा करते हुए TRC ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया।
तीसरा मैच फैन्स क्लब व भगवा 11 के मध्य खेला गया,जिसमे फैन्स क्लब ने जीत दर्ज की।