लॉन्च डेट का खुलासा: जून में इस डेट को लॉन्च होगा Battlegrounds Mobile India.... हो जाएं रॉयल बैटल के लिए तैयार.....

लॉन्च डेट का खुलासा: जून में इस डेट को लॉन्च होगा Battlegrounds Mobile India.... हो जाएं रॉयल बैटल के लिए तैयार.....


नई दिल्ली। PUBG के नए अवतार Battlegrounds Mobile India के लॉन्च को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ता ही जा रहा है। इस गेम को लेकर हर दिन नई अपडेट सामने आ रही है। गेम डिवेलपर Krafton गेमर्स के लिए अगले महीने यानी जून में भारत में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया लॉन्च कर रहा है। खबर आने लगी है कि अगले महीने की 18 तारीख यानी 18 जून को Battlegrounds Mobile India लॉन्च कर दिया जाएगा। ऐसे में जो लोग मोबाइल पर पबजी का विकल्प ढूंढ रहे थे, वो मन बना लें, क्योंकि उनके लिए पबजी से भी बेहतर मोबाइल गेम आ रहा है।

 

कुछ इस तरह लॉन्च डेट को लेकर आईं खबरें


पॉपुलर ईस्पोर्ट एथलीट अभिजीत घटक अंधारे ने बताया है कि PUBG Mobile India के नए अवतार Battlegrounds Mobile India को भारत में जून के तीसरे हफ्ते और संभवत: 18 जून को लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल भारत में गूगल प्ले स्टोर पर लाखों लोग बैटलग्राउंड मोबाइल का प्री-रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं और इस गेम को लेकर यूजर्स में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सागर मैक्सटर्न ठाकुर नामक पॉपुलर गेमर्स ने भी क्रिप्टिक ट्वीट में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया लॉन्च डेट 18 जून बताया। हालांकि, क्राफ्टन की तरफ से बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया लॉन्च डेट को लेकर किसी तरह की ठोस खबर नहीं आई है।

 

बैन करने की उठी मांग

 

वहीं इस गेम के लॉन्च होने से पहले ही इसे बैन करने की मांग भी उठने लगी है। हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के विधायक और पूर्व सांसद Ninong Ering ने पीएम मोदी को चिट्टी लिखकर Battleground Mobile India को बैन करने की मांग की थी। उनके अनुसार ये गेम PUBG का ही वर्जन है। Ering का कहना है कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया बनाने वाली कंपनी ने उसी कंपनी Tencent के ही एंप्लॉइज को हायर किया है, जो चीन की कंपनी है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि क्राफ्टन की तरफ से घरेलू गेमिंग कंपनी Nodwin में करीब 22.4 मिलियन डॉलर का निवेशन किया है गया है और ये एक गंभीर विषय है।


 
शुरू हुआ प्री-रजिस्ट्रेशन

 

बता दें कि Battleground Mobile India देश में कब लॉन्च किया जाएगा इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। हालांकि क्राफ्टन ने गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन लिंक को 18 मई को ओपन कर दिया गया है। प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं अगर सब कुछ ठीक रहा तो ये गेम अगले महीने लॉन्च हो सकता है।