Cricket World Cup : क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब नहीं लेना पड़ेगा कोई सब्सक्रिप्शन, इस बार फ्री में देखें वर्ल्ड कप, यहाँ जाने कैसे...
Cricket World Cup: Great news for cricket lovers! Now you will not have to take any subscription, this time watch the World Cup for free, here's how... Cricket World Cup : क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब नहीं लेना पड़ेगा कोई सब्सक्रिप्शन, इस बार फ्री में देखें वर्ल्ड कप, यहाँ जाने कैसे...




Cricket World Cup :
नया भारत डेस्क : भारत में क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। डिज्नी प्लस हॉटास्टार प्लेटफॉर्म भारत में क्रिकेट टूर्नामेंटों की मुफ्त स्ट्रीमिंग की पेशकश करेगा। इससे पहले जियो सिनेमा ने आईपीएल 2023 का फ्री लाइव प्रसारण किया था। जहां क्रिकेट के दीवानों का एक बड़ा हुजूम देखने को मिला था। अब डिज्नी प्लस हॉटास्टार ने भी क्रिकेट प्रेमियों को लुभाने के लिए क्रिकेट विश्व कप 2023 और एशिया कप का फ्री लाइव प्रसारण करने का ऐलान किया है। (Cricket World Cup)
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने बड़े तोहफे का ऐलान किया और ये जानकारी साझा की है कि आगामी एशिया कप और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की स्ट्रीमिंग फ्री की जाएगी। यानी अगर आप क्रिकेट के दीवाने हैं तो ये ऐलान आपके लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं होगा। (Cricket World Cup)
मैच देखने के लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी
डिज्नी+हॉटस्टार भी अब एशिया कप और वर्ल्ड कप के सभी मैच फ्री में दिखाकर रिकॉर्ड व्यूअरशिप हासिल करना चाहता है। यूजर्स जो डिज्नी+हॉटस्टार ऐप यूज करते हैं, उन्हें एशिया कप और वर्ल्ड कप के सभी मैच देखने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी।
एशिया कप सितंबर में और वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में होगा
नए यूजर्स भी अपने मोबाइल फोन में डिज्नी+हॉटस्टार ऐप इंस्टॉल कर दोनों टूर्नामेंट्स के सभी मैच फ्री में देख सकेंगे। कंपनी का दावा है कि 54 करोड़ से ज्यादा मोबाइल यूजर्स को इसका फायदा होगा। एशिया कप सितंबर में और वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में होगा। (Cricket World Cup)
डिज्नी+हॉटस्टार के हेड ने कहा- हमने दर्शकों को खुश किया
डिज्नी+हॉटस्टार के हेड साजिथ शिवनंदन ने बताया, ‘हमारी कंपनी भारत में तेजी से विकसित हो रही OTT इंडस्ट्री में सबसे आगे है। दर्शकों के अनुभव को बढ़ाने के लिए हमने अब तक कई इनोवेशन पेश किए हैं, उनसे हमने ग्लोबली अपने दर्शकों को काफी खुश किया है। अब हम एशिया कप और ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को सभी दर्शकों के लिए फ्री में अवेलेबल कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि ऐसा करके कंपनी को ओवरऑल इको-सिस्टम को विकसित करने में मदद मिलेगी।’ (Cricket World Cup)
जियो सिनेमा को IPL फाइनल में मिली थी रिकॉर्ड व्यूअरशिप
हाल ही में लॉन्च की गई नई स्ट्रीमिंग सर्विस जियो सिनेमा ऐप ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में 3.2 करोड़ की रिकॉर्ड व्यूअरशिप हासिल की थी। जो दुनिया में लाइव स्ट्रीमिंग इवेंट का सबसे ज्यादा व्यूअरशिप वाला रिकॉर्ड है। वहीं IPL के पूर्व डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर डिज्नी हॉटस्टार ने जुलाई 2019 में एक क्रिकेट मैच के लिए एक साथ 2.5 करोड़ से अधिक दर्शकों को जोड़ा था। यह रिकॉर्ड कई सालों तक कोई तोड़ नहीं पाया था। यह मैच वनडे वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल मुकाबला था, इसमें भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने थे। (Cricket World Cup)
जियो सिनेमा ने HBO और वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के राइट्स हासिल किए
मुकेश अंबानी का ग्रुप रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ग्लोबल मीडिया दिग्गज बनना चाहता है। यही वजह है कि कुछ दिनों पहले जियो सिनेमा ने HBO और वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी Inc के राइट्स हासिल किए हैं। इसके बाद से ऐप पर कई कंटेंट के लिए जियो सिनेमा ने चार्ज करना भी शुरू कर दिया है। (Cricket World Cup)
2.9 अरब डॉलर में हासिल किए थे IPL के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स
जियो सिनेमा ऐप IPL 2023 का ऑफिशियल स्ट्रीमिंग पार्टनर था। रिलायंस के वायकॉम-18 ने 2023 से 2027 तक लगभग 2.9 अरब डॉलर (23 हजार 917 करोड़ रुपए) में IPL डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल किए थे, जो पहले डिज्नी के पास थे।
भारत में डिज्नी+हॉटस्टार के पेड सब्सक्राइबर्स लगातार कम हो रहे
अंबानी के मीडिया वेंचर ने IPL के डिजिटल राइट्स हासिल करने के लिए डिज्नी+हॉटस्टार समेत अन्य कई कंपनियों को पीछे छोड़ दिया था। इसके बाद से भारत में डिज्नी+हॉटस्टार के पेड सब्सक्राइबर्स लगातार कम हो रहे हैं।