भारत के सामने आज इंग्लैंड की चुनौती लखनऊ में दोपहर 2 बजे से खेला जायगा मैच डिफेंडिंग चैंपियन ने टॉस जीत कर चुनी बॉलिंग पढ़े पूरी खबर




आज (29 नवंबर) को भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप का मैच होने जा रहा है.यह मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मैच देखने जाएंगे.
भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो वर्ल्ड कप 2023 में शानदार रहा है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में खबर लिखे जाने तक पांच मैच खेले और सभी में जीत दर्ज की। भारतीय टीम टूर्नामेंट में एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने एक भी मैच नहीं गंवाया है। टीम इंडिया की कोशिश आज का मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पुख्ता करने की होगी।