कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया का जनसंपर्क लगातार जारी, मिल रहा अपार जनसमर्थन सोनसरी में किया जनसंपर्क पढ़े पूरी खबर




मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनसरी में कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया जनसंपर्क करने पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जो कार्य किया है वह भरोसेमंद और सराहनीय है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल द्वारा मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले किसानों का कर्जमाफ किया गया, बिजली बिल हाॅफ किया गया। आवास न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना के तहत किसानों, भूमिहीन मजदूरों व पशुपालक किसानों के खाते में पैसा डालने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।