CG- लापता छात्रा की मिली लाश: छात्रा का रेप के बाद मर्डर... दो दिन से लापता थी 9वीं की छात्रा... गला रेतकर हत्या... CCTV में दिखी युवक के साथ बाइक पर जाते हुए... फैली सनसनी.....

Chhattisgarh School Girl Murdered After Rape, Missing Girl Body Found Rajnandgaon Crime News: लापता छात्रा की लाश मिली है. छात्रा का मर्डर हुआ है. छात्रा का पहले रेप हुआ है. उसके बाद गला रेतकर हत्या की गई है. पहाड़ी के आगे छात्रा का शव मिला है. सीसीटीवी फुटेज में छात्रा एक युवक के साथ बाइक में दिख रही है. छात्रा के साथ में दुष्कर्म हुआ है. छात्रा के गले में धारदार हथियार से हमला किया गया है. मामला छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ का है. केंद्रीय स्कूल की 9वीं क्लास की छात्रा की हत्या कर दी गई. 

CG- लापता छात्रा की मिली लाश: छात्रा का रेप के बाद मर्डर... दो दिन से लापता थी 9वीं की छात्रा... गला रेतकर हत्या... CCTV में दिखी युवक के साथ बाइक पर जाते हुए... फैली सनसनी.....
CG- लापता छात्रा की मिली लाश: छात्रा का रेप के बाद मर्डर... दो दिन से लापता थी 9वीं की छात्रा... गला रेतकर हत्या... CCTV में दिखी युवक के साथ बाइक पर जाते हुए... फैली सनसनी.....

Chhattisgarh School Girl Murdered After Rape, Missing Girl Body Found

 

Rajnandgaon Crime News: लापता छात्रा की लाश मिली है. छात्रा का मर्डर हुआ है. छात्रा का पहले रेप हुआ है. उसके बाद गला रेतकर हत्या की गई है. पहाड़ी के आगे छात्रा का शव मिला है. सीसीटीवी फुटेज में छात्रा एक युवक के साथ बाइक में दिख रही है. छात्रा के साथ में दुष्कर्म हुआ है. छात्रा के गले में धारदार हथियार से हमला किया गया है. मामला छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ का है. केंद्रीय स्कूल की 9वीं क्लास की छात्रा की हत्या कर दी गई. 

 

छात्रा दो दिन पहले स्कूल जाने के बाद लापता हो गई थी. उसका शव डोंगरगढ़ के आगे डंगोरा डैम की पहाड़ियों में मिला है. 14 साल की छात्रा को उसके परिजन स्कूल छोड़ने के लिए जाते थे. लौटते समय छात्रा बस से गांव आती थी. रोज की तरह 19 जुलाई को भी छात्रा को परिजन स्कूल छोड़ आए. फिर छुट्‌टी होने के काफी देर बाद भी छात्रा नहीं लौटी. दोपहर करीब 2.40 बजे तक छात्रा का पता नहीं चला तो परिजन तलाश के लिए निकले. 

 

जब छात्रा नहीं मिली तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी. इस बीच दोपहर को डंगोरा गांव के कुछ चरवाहे जंगल में जानवर चराने के लिए पहुंचे. वहां उन्होंने एक लड़की का शव पड़ा देखा. पुलिस के मामले से डरकर उन्होंने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी. हालांकि एक चरवाहे का मन नहीं माना तो वह सरपंच के पास पहुंचा और उन्हें सब बताया. इसके बाद सरपंच ने रात में पुलिस को इसकी सूचना दी. 

 

पुलिस ने मौके से शव को बरामद कर लिया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि छात्रा से दुष्कर्म किया गया है. इसके बाद आरोपी ने छात्रा के गले पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है. उसके फोटो जारी किए गए हैं. हालांकि अब तक बाइक सवार का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चुरी में रखवा दिया है. पंचनामा कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा.