आज खेला जाएगा विश्व कप का दोनो सेमी फ़ाइनल मैच पहला मुकाबला अफगानिस्तान अफ्रीका के बीच सुबह 6 बजे से वहीं दूसरे में रात 8 बजे भारत से भिड़ेगा इंग्लैंड पढ़े पूरी ख़बर

आज खेला जाएगा विश्व कप का दोनो सेमी फ़ाइनल मैच पहला मुकाबला अफगानिस्तान अफ्रीका के बीच सुबह 6 बजे से वहीं दूसरे में रात 8 बजे भारत से भिड़ेगा इंग्लैंड पढ़े पूरी ख़बर
आज खेला जाएगा विश्व कप का दोनो सेमी फ़ाइनल मैच पहला मुकाबला अफगानिस्तान अफ्रीका के बीच सुबह 6 बजे से वहीं दूसरे में रात 8 बजे भारत से भिड़ेगा इंग्लैंड पढ़े पूरी ख़बर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टक्कर होने जा रही है,इस मैच से पहले आइए जान लेते हैं कि इन दोनों टीमों का इस विश्व कप में ट्रैक रिकॉर्ड कैसा रहा है। टी20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान ने ग्रुप स्टेज में चार मैच खेले जिसमें तीन मैचों में उसे जीत मिली और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं सुपर-8 राउंड में अफगानिस्तान ने तीन मैच खेले जिसमें दो में उसे जीत मिली और एक मैच उसने भारत के खिलाफ गंवाया। उधर, दक्षिण अफ्रीकी टीम ने ग्रुप स्टेज में चार मैच खेले और सभी में जीत दर्ज की, वहीं सुपर-8 राउंड में भी उसने अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज की यानी अब तक वो अपराजित है।


अफगानिस्तान-दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल मैच की पिच रिपोर्ट (AFG vs SA Semi Final Pitch Report)

अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला टी20 विश्व कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच तारूबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर बल्लेबाजों के रन बनाने के आसार तो नजर आते हैं लेकिन दूसरी तरफ आंकड़े ये भी बयां करते हैं कि गेंदबाज मैच को एकतरफा भी कर सकते हैं। दरअसल, वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद में मौजूद इस मैदान पर अब तक मौजूदा टूर्नामेंट में चार मैच खेले गए हैं। हैरानी की बात ये है कि इनमें से सिर्फ एक ही मैच ऐसा रहा जहां स्कोर 100 रन के पार गया। वो मैच वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था जिसमें वेस्टइंडीज ने 150 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में न्यूजीलैंड 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी थी और 13 रनों से मैच गंवा दिया था। लेकिन बाकी के तीनों मैचों में इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम सौ रन के अंदर ढेर होती नजर आई। हालांकि तीनों ही मौकों पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें बेहद कमजोर थीं। अफगानिस्तान के खिलाफ पापुआ न्यू गिनी 95 रन पर ऑलआउट हुई, न्यूजीलैंड के खिलाफ युगांडा 40 रन पर ऑलआउट हुई, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पापुआ न्यू गिनी 78 रन पर सिमट गई। देखना दिलचस्प होगा कि अफगानिस्तान-दक्षिण अफ्रीका मैच में पहले बल्लेबाजी कौन करता है और पिछले तीन मैचों के आंकड़ों से आगे कैसे निकलकर दिखाता है।

आपको बताते चलें पहले मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीत कर बेटिंग चुनी खबर लिखे जानें तक 5 ओवरों में 23 रनो पर 5 विकेट गवा कर संघर्ष करती नजर आ रही हैं