एशिया के यंग किंग BIG NEWS :भारत बना U19 Aisa Cup 2021 का चैंपियन…..एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट से दी मात….लगातार तीसरी बार जीता टूर्नामेंट…ये रहे जीत के हीरो……..




.......
डेस्क :एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। बारिश से बाधित मुकाबले में भारत के सामने 38 ओवर में 102 रनों का टारेगट था, जिसे टीम ने 21.3 ओवर के खेल में बहुत ही आसानी के साथ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
भारतीय टीम ने लगातार तीसरी और ओवरऑल 8वीं बार अंडर-19 एशिया कप पर कब्जा जमाया। खास बात ये हैं कि भारत ने आज तक इस टूर्नामेंट के इतिहास में फाइनल मैच खेला है, तब-तब खिताबी जीत हासिल की है। हालांकि 2012 में मैच टाइ होने के चलते भारत और पाकिस्तान को जॉइंट विनर घोषित किया गया था।
भारत के सामने था 102 रन का लक्ष्य
टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और ओपनर हरनूर सिंह 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अंगक्रिश रघुवंशी और शेख रशीद ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को दूसरा मौका नहीं दिया। दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 113 गेंदों पर 96 रन जोड़े और टीम को चैंपियन बनाकर ही मैदान से लौटे।
जमकर चला हरनूर का बल्ला
18 वर्षीय हरनूर सिंह ने इस टूर्नामेंट में अपनी बैटिंग से सभी को खासा प्रभावित किया है। टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में उन्होंने UAE के खिलाफ 130 गेंदों पर 120 रन की पारी खेली। इस पारी में 11 चौके भी शामिल थे। दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भी हरनूर ने मुश्किल परिस्थितियों में 59 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली।
AFG के खिलाफ भी उनका बल्ला खूब बोला और उन्होंने 74 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से शानदार 65 रन बनाए। हालांकि सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ (15 रन) और फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ (5 रन) ही बना सके। हरनूर इस टूर्नामेंट 250+ रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी है।
अंडर 19 एशिया कप खिताब भारत ने आठवीं बार जीता
अंडर 19 एशिया कप खिताब का आयोजन साल 1989 में पहली बार बांग्लादेश में आयोजित किया गया था और पहले सीजन में भारतीय टीम ही चैंपियन बनी थी। इसके बाद भारत ने साल 2003 में भी खिताब पर कब्जा किया। फिर साल 2012 में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था, लेकिन मैच टाई होने की वजह से दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था। फिर भारतीय टीम ने 2013-14, 2016, 2018 और 2019 में भी खिताब अपने नाम किया और अब साल 2021 में भी भारत ने ये कामयाबी अपने नाम की