FIFA World Cup 2022: मैच के दौरान हुआ बवाल जमकर चले लात घुसे, आपस में भीड़ गए दोनों टीमों के खिलाड़ी, देखें VIDEO….
fight during fifa 2022 video went viral : FIFA 2022: मैच के दौरान हुआ जमकर बवाल, आपस में भीड़ गए दोनों टीमों के खिलाड़ी, देखें VIDEO




fight during fifa 2022 video went viral
FIFA 2022 : अर्जेंटीना ने एक बेहद संघर्षपूर्ण मैच में को यहां नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से पराजित करके विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाकर लियोनेल मेस्सी के विश्व चैंपियन बनने की उम्मीदों को बरकरार रखा।
मिली जानकारी के अनुसार, नीदरलैंड-अर्जेंटीना मैच के दौरान जमकर बवाल हुआ है और दोनों ही टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। यह पूरा मामला खेल के 88वें मिनट का बताया जा रहा है, उस वक्त अर्जेंटीना की टीम 2-1 से आगे थी। अर्जेंटीना के मिडफील्डर लिएंड्रो परेडेस ने नाथन एके को टैकल कर दिया जिसके चलते और रेफरी ने फाउल के लिए सीटी बजा दी। परेडेस इससे आगबबूला हो गए और उन्होंने गेंद को नीदरलैंड के डगआउट में दे मारा। इस वाकये के बाद नीदरलैंड के खिलाड़ी भी तुरंत मैदान में आ पहुंचे और और वे परेडेस का सामना करने लगे। बता दें कि डिफेंडर वर्जिल वैन डिज्क दौड़ते हुए आए और उन्होंने परेडेस को धक्का मारा। वहीं बाकी डच खिलाड़ियों ने भी अपना गुस्सा जाहिर करने की खूब कोशिश की। परेडेस और Berghuis को रेफरी ने पीला कार्ड दिखाया जिसके बाद खेल आगे जारी रह पाया। यहां देखिए वीडियो...