World Cup 2023: मैदान में भारतीय स्पिनरों का जलवा.. 199 के स्कोर पर आउट हुई पूरी कंगारू टीम...इधर भारत को लगे 3 झटके…
मैदान में भारतीय स्पिनरों का जलवा.. 199 के स्कोर पर आउट हुई पूरी कंगारू टीम




चेन्नई: भारतीय गेंदबाजों खासकर स्पिनरों के दमदार प्रदर्शन के बदौलत पूर्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया 49.3 ओवरों में महज 199 रन ही बना पाई और भारतीय टीम को 200 रनों का लक्ष्य दिया है। जवाब में भारतीय टीम ने 3 ओवर में तीन विकेट पर 2 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर हैं।श्रेयस अय्यर 0 रन पर आउट हुए। उन्हें जोश हेजलवुड ने डेविड वॉर्नर के हाथों कैच कराया। यह हेजलवुड का दूसरा विकेट है। उन्होंने रोहित शर्मा (0 रन) को भी आउट किया।इससे पहले, ईशान किशन 0 रन पर आउट हुए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने चौथी गेंद पर फर्स्ट स्लिप में कैच कराया। ईशान ने गोल्डन डक बनाया।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ही कामयाब रहे जिन्होंने सबसे ज्यादा 46 और 41 रन बनाएं। इसके बाद मिडिल ऑर्डर ने निराश किया और सभी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आएं।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में रविंद्र जडेजा रहे जिन्होंने 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किये। वही कुलदीप यादव और बुमराह ने को भी दो-दो विकेट मिलें। इनके अलावा अश्विन, सिराज और पांड्या ने एक-एक विकेट चटकाएं।