भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और निर्णायक टी20 मुकाबला आज जो जीतेगा वो ले जायेगा ट्रॉफी हार्दिक एंड कंपनी के लिए करो या मरो का मुकाबला पढ़े पूरी खबर




डेस्क//भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला आज राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आखिरी टी-20 मुकाबला निर्णायक साबित होने वाला है क्योंकि सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।राजकोट में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार है इसलिए उसकी जीत की संभावनाएं श्रीलंका के खिलाफ ज्यादा रहने वाली है। भारत ने इस मैदान पर अब तक चार टी20 मुकाबले खेले हैं ।
यहां गौर कर रहे हैं कि टीम इंडिया का यहां रिकॉर्ड कैसा है। सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा गए अपने 4 टी 20 में से भारत ने तीन में जीत दर्ज की है जबकि एक मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा भारत ने आखिरी बार इस मैदान पर पिछले साल यानी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच खेला था उस मुकाबले में भारत को 82 रनों से जीत मिली थी ।
इससे पहले 2019 में भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से इस मैदान पर मात दी थी। श्रीलंका की टीम पहली बार इस मैदान पर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरेगी बता दें कि टीम इंडिया ने इस मैदान पर अपना पहला टी 20 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2013 में खेला था l
तब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया था ।इसके बाद 2017 में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था ।तब भारत को कीवी टीम से 40 रन से शिकस्त मिली थी।राजकोट में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को दो मैचों में जीत मिली है जबकि रन चेज करने वाली टीम को भी इतने ही मुकाबलों में जीत मिली है।