भारत को चौथा पदक बिग ब्रेकिंग :कुश्ती में भारत के पहलवान रवि दहिया फाइनल में पहुंचे, सिल्वर मेडल किया पक्का…अब भारतीय महिला हॉकी टीम पर सभी की निगाहें….इन एथलीटों ने भी पदक की जगायी उम्मीद….

भारत को चौथा पदक बिग ब्रेकिंग :कुश्ती में भारत के पहलवान रवि दहिया फाइनल में पहुंचे, सिल्वर मेडल किया पक्का…अब भारतीय महिला हॉकी टीम पर सभी की निगाहें….इन एथलीटों ने भी पदक की जगायी उम्मीद….

डेस्क :- टोक्यो ओलिंपिक में कुश्ती के सेमीफाइनल मुकाबले शुरू हो चुके हैं। 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में रवि दहिया कजाकिस्तान के नूरीस्लाम सनयायेव को हराकर फाइनल में पहुंच चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। रवि ने नूरीस्लाम को पिनफॉल में हराया।

 

एक वक्त रवि 10-2 से पिछड़ रहे थे। इसके बाद रवि ने वापसी की और आखिरी 30 सेकंड में कजाकिस्तान के पहलवान को पटखनी देकर दंगल जीत लिया। रवि ने पिछले मुकाबले में बुल्गारिया के पहलवान और दीपक ने चीनी पहलवान को हराया था।

86 किलोग्राम वेट कैटेगरी में दीपक पूनिया मेडल के लिए थोड़ी देर में दांव लगाएंगे। ओलिंपिक कुश्ती में भारत ओवरऑल 5 मेडल जीत चुका है। केडी जाधव (1952), सुशील कुमार (2) (2008, 2012), योगेश्वर दत्त (2012) और साक्षी मलिक (2016) जीत चुके हैं।

 

लवलिना सेमीफाइनल में हारीं

महिला बॉक्सिंग के 69 किलोग्राम वेट कैटेगरी में भारत की लवलिना बोरगोहेन मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेली से हार गई हैं। बुसेनाज ने लवलिना को तीनों राउंड में हरा दिया। उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ेगा।

टोक्यो ओलिंपिक में भारत को अब तक 3 मेडल

टोक्यो ओलंपिक में भारत का यह तीसरा मेडल है। सबसे पहले मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग के 49 किलो वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता था। वहीं पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। अब लवलिना ने भारत को एक और मेडल दिलाया।

 

जेवलीन थ्रो में नीरज चोपड़ा फाइनल में

जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। बुधवार को भारतीय महिला हॉकी और बॉक्सर लवलिना बोरगोहेन से भी काफी उम्मीदें हैं। हॉकी टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंचकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुकी है। वह फाइनल में पहुंचकर इसमें और इजाफा करना चाहेगी।

ऐसा ही कुछ हाल लवलिना का भी है। अपने पहले ही ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर चुकीं लवलिना अब सिल्वर या गोल्ड पक्का करना चाहेंगी। इसके अलावा भारत को कुश्ती, एथलेटिक्स और गोल्फ में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

 

हॉकी

दोपहर 3:30 बजे से भारत बनाम अर्जेंटीना, महिला टीम सेमीफाइनल में