CG- टीचर की मिली लाश: Good Morning मैसेज का रिप्लाई नहीं मिलने पर घर पहुंचा साथी... बंद मकान में मिला शिक्षक का शव....
Chhattisgarh News, Teacher Dead Body Found, Bilaspur: शिक्षक की बंद मकान में लाश मिली है. बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत परिजात कॉलोनी ब्लॉक A/2 में शव मिला है. पारिजात कॉलोनी के अजय कुमार बैंडे पिता प्रभाकर उम्र 58 पेशे से टीचर थे. अचानकपुर चकरभाटा में पोस्टिंग थीं. शादी के एक माह बाद से अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे. दूसरी शादी नहीं किये थे. माता पिता की मौत के बाद से पारिजात कॉलोनी में अकेले रह रहे थे. भाभी रुपाली बेंडे स्वर्ण जयंती नगर में रहती है




Chhattisgarh News, Teacher Dead Body Found
Bilaspur: शिक्षक की बंद मकान में लाश मिली है. बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत परिजात कॉलोनी ब्लॉक A/2 में शव मिला है. पारिजात कॉलोनी के अजय कुमार बैंडे पिता प्रभाकर उम्र 58 पेशे से टीचर थे. अचानकपुर चकरभाटा में पोस्टिंग थीं. शादी के एक माह बाद से अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे. दूसरी शादी नहीं किये थे. माता पिता की मौत के बाद से पारिजात कॉलोनी में अकेले रह रहे थे. भाभी रुपाली बेंडे स्वर्ण जयंती नगर में रहती है.
मकान से बदबू आ रही थी. बजरंग शर्मा मॉर्निंग वाक का साथी ने पहले देखा. ज़ब कई दिनों से मॉर्निंग विश रिप्लाई नहीं आ रहा था. शंका होने पर स्वयं जाके घर देखा तो अंदर से बंद रूम था. पार्षद को बुलाया. तब पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के मुताबिक, अब तक़ क़ोई शक नहीं है. 3-4 दिन पूर्व का घटना लगता है. हार्ट अटैक से इंकार नहीं किया जा सकता, क़ोई बीमारी से भी इंकार नहीं कर सकते, मोटा शरीर था. बिस्तर से गिरने से चोट बाद फौत होना प्रतीत होता है. पीएम के बाद स्पष्ट होगा.