CG में Akshay Kumar: फैंस के साथ एक्टर अक्षय कुमार की मस्ती, स्टार से मिलने उमड़ी फैंस की भीड़, शूटिंग देखने आई भीड़ के पास स्टंट करके पहुंचे, फिर हुआ ये, देखें तस्वीरें और विडियो.....
Bollywood Superstar Akshay Kumar at chhattisgarh, Crowd of fans gathered to meet the Actor, Raigarh: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में है. साउथ की फिल्म सोरारई पोटरु की रीमेक की शूटिंग चल रही है. कल बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंचे है. अक्षय कुमार की शूटिंग देखने फैंस की भीड़ जमा हो गई. लोग अक्षय-अक्षय का शोर मचाने लगे. ये देख अक्षय कुमार ने भी मस्ती की. वो उछलकर फैंस के करीब पहुंच गए लोगों से हाथ मिलाया.




Bollywood Superstar Akshay Kumar at chhattisgarh, Crowd of fans gathered to meet the Actor
Raigarh: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में है. साउथ की फिल्म सोरारई पोटरु की रीमेक की शूटिंग चल रही है. कल बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंचे है. अक्षय कुमार की शूटिंग देखने फैंस की भीड़ जमा हो गई. लोग अक्षय-अक्षय का शोर मचाने लगे. ये देख अक्षय कुमार ने भी मस्ती की. वो उछलकर फैंस के करीब पहुंच गए लोगों से हाथ मिलाया.
एक बच्चा भीड़ में परेशान था, उसके साथ आए लोगों को देखकर अक्षय ने कहा भाई बच्चे को संभाल के कहीं लग न जाए. ये शूटिंग रायगढ़ के जिंदल हवाई पट्टी पर चल रही है. अक्षय कुमार ने देखा कि हवाई पट्टी के किनारे बनी जालियों के पास लोगों की भीड़ जमा है. इस वजह से बॉलीवुड एक्टर लोगाें का अभिवादन स्वीकारने पहुंचे. अक्षय की अपकमिंग मूवी में आप छत्तीसगढ़ की खूबसूरती को देख पाएंगे.
साउथ की फिल्म सोरारई पोटरु को कई राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं. अब हिंदी में इसका रीमेक बनाया जा रहा है, जिसमें मुख्य भूमिका अक्षय कुमार और एक्ट्रेस राधिका मदान निभाएंगी. फिल्म देश में सबसे सस्ती एयरलाइंस और उसके संघर्ष के प्लॉट पर आधारित है. रायगढ़ में प्लेन के हादसे का एक सीन फिल्माया जा रहा है. यहां एक्शन सीक्वेंस शूट करते हुए अक्षय कुमार नजर आए.