Team India : एशिया कप से पहले रोहित शर्मा का बड़ा ऐलान, बैटिंग ऑर्डर में किया ये बदलाव...
Team India: Rohit Sharma's big announcement before Asia Cup, made this change in batting order... Team India : एशिया कप से पहले रोहित शर्मा का बड़ा ऐलान, बैटिंग ऑर्डर में किया ये बदलाव...




Team India :
नया भारत डेस्क : वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम में ज्यादा बैलेंस लाने के लिए भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह यह देखना चाहते हैं कि जरूरत पड़ने पर भी टीम के खिलाड़ी कहीं भी बल्लेबाजी करने का दम रखते हों. एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम ने अपनी 17 सदस्यीय टीम का सोमवार को ऐलान कर दिया. इस दौरान रोहित शर्मा ने टीम से जुड़े कई पहलुओं पर बात की. (Team India)
एशिया कप से पहले रोहित शर्मा ने किया बड़ा ऐलान
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर फिलहाल तस्वीर में नए हैं और उन्हें नहीं पता था कि इससे पहले क्या हो रहा था. मैंने उन्हें जितना संभव हो सके अपडेट रखने की कोशिश की है, लेकिन इस टीम में एक चीज जो मैं चाहता हूं वह यह सुनिश्चित करना है कि हर कोई कहीं भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहे. यह एक बात है जिसे हमें ध्यान में रखना होगा, क्योंकि अब खेलने का तरीका बदल रहा है.’ (Team India)
श्रेयस अय्यर की टीम में इंजरी के बाद वापसी हुई
रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि आपको लचीलेपन की जरूरत है और ऐसे लोगों की जरूरत है जो किसी भी स्थान पर अपना बेस्ट दे सकें. रोहित शर्मा ने कहा, ‘किसी को यह नहीं कहना चाहिए, मैं इस स्थान पर अच्छा हूं या मैं उस स्थान पर अच्छा हूं.’ एशिया कप के लिए आखिरकार केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम में इंजरी के बाद वापसी हुई है. (Team India)
भारत के पास एक फिक्स मिडिल ऑर्डर नहीं
रोहित शर्मा ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि बाहरी तौर पर आप लोगों के लिए यह समझना मुश्किल है कि जो खिलाड़ी छठे नंबर पर बल्लेबाजी करता है, वह चौथे नंबर पर क्यों बल्लेबाजी कर रहा है, लेकिन संदेश दे दिया गया है और यह रातोंरात नहीं हुआ है. यह एक अंतरराष्ट्रीय खेल है, क्लब क्रिकेट नहीं. ऐसा नहीं है कि हम किसी खास खिलाड़ी को पोजीशन देकर सो जाते हैं और फिर अगली सुबह उसे बदल देते हैं.’ (Team India)
7-8 तक के बल्लेबाज किसी भी पोजिशन में खेलने के लिए तैयार
रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम कहते हैं, यह वही है जो हम चाहते हैं.’ आप एक ही स्थिति में बल्लेबाजी करने वाले एक खिलाड़ी के साथ फंसना नहीं चाहते हैं. ऐसा कहने के बाद, आप कुछ निश्चित स्थानों पर खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करना चाहते हैं.’रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम बस यह चाहते हैं कि टीम में नंबर 7-8 तक के बल्लेबाज किसी भी पोजिशन में खेलने के लिए तैयार रहें.’ राहुल और अय्यर की कमी के कारण, उस स्थान पर संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल को आजमाने के बावजूद, वेस्टइंडीज दौरे के दौरान भारत के पास एक स्थिर मध्यक्रम नहीं था. (Team India)
रोहित ने बताया कौन करेगा नंबर-4 पर बल्लेबाजी
अय्यर और राहुल की वापसी से उम्मीद है कि भारत मध्यक्रम की उलझन पर राहत की सांस ले सकता है. खासकर चौथे नंबर पर, जो इंग्लैंड में 2019 विश्व कप के दौरान सेमीफाइनल से बाहर होने का एक बड़ा कारण था, लेकिन रोहित चौथे नंबर की गड़बड़ी से बेफिक्र दिखे. रोहित ने कहा, ‘हमारे पास ऐसे लोग हैं जो किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और यह नंबर चार के बारे में नहीं है. चुनौतियां आई हैं और लोगों पर दबाव डाला गया है और यह अच्छी बात है. दुर्भाग्य से खिलाड़ियों के इंजरी के कारण हमें अलग-अलग खिलाड़ियों को आज़माना पड़ा.’ (Team India)
कोई भी कहीं भी खेल सकता है
अजीत अगरकर ने बल्लेबाजी क्रम में लचीलेपन पर रोहित के विचारों को अपनी बात रखते हुए कहा कि रोहित ने यह नहीं कहा कि कोई भी कहीं भी खेल सकता है. उन्होंने जो कहा वह यह है कि एक खिलाड़ी को दिमाग से लचीला होना चाहिए. एक खिलाड़ी को अपनी भूमिका पता होती है, वह कहां खेलने जा रहा है, वह किस ओवर में गेंदबाजी करेगा. (Team India)
बीच के ओवरों में गेंदबाजी
अजीत अगरकर ने कहा, ‘एक नई गेंद का गेंदबाज नई गेंद से गेंदबाजी करेगा, या वह बीच के ओवरों में गेंदबाजी कर सकता है या नहीं – ये भूमिकाएं निर्धारित हैं, लेकिन जैसे-जैसे खेल या टूर्नामेंट विकसित होता है, आप किसी के फॉर्म या टीम के फॉर्म को देखते हैं, जिसके खिलाफ खेलते समय खिलाड़ियों को दिमाग में लचीला होना चाहिए.’
अजीत अगरकर ने कहा, ‘हर कप्तान की योजना होती है कि यह बल्लेबाज यहां बल्लेबाजी करेगा, और हम इस विशिष्ट तरीके से खेलेंगे, लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता है, अगर किसी का फॉर्म अच्छा है, कोई अच्छा खेल रहा है या मैच-अप किसी को एक निश्चित गेंदबाज के खिलाफ खेलने का निर्देश देता है, हम उस तरह के लचीलेपन के बारे में बात कर रहे हैं, जो महत्वपूर्ण है.’ (Team India)