Womens T20 world cup दूसरे सेमी फाइनल में न्यूजीलैंड से हार कर वेस्टइंडीज हुई बाहर रविवार को अफ्रीका से फाइनल में मुकाबला पढ़े पूरी ख़बर




वूमेनस'T20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीम आमने-सामने रहीं जहां न्यूजीलैंड 8 रनों से मैच जीतने में कामयाब रही न्यूजीलैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया था जबकि कैरेबियाई टीम में स्टेफनी टेलर की वापसी हुई थी मालूम हो की मैच की विजेता टीम यानी न्यूजीलैंड का सामना रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा,जिसने आस्ट्रेलिया को पहले सेमीफाइनल में हराया। अनुभवी डिएंड्रा डोटिन के चार विकेट की मदद से वेस्टइंडीज ने महिला टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में शुक्रवार को न्यूजीलैंड को नौ विकेट पर 128 रन पर रोक दिया था न्यूजीलैंड के शुरुआती बल्लेबाजों ने कुछ खास नहीं किया और निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते रहे जिसके कारण 129 रनों का छोटा स्कोर भी वह चेंज नहीं कर पाए और हार कर बाहर हो गए
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना न्यूजीलैंड के लिए सही फैसला साबित हुआ हालांकि उसकी आधी टीम 98 के स्कोर पर एक समय पवेलियन लौट गई थी न्यूजीलैंड के लिये जॉर्जिया प्लिमर (33) और सूजी बेट्स (26) ने आखिर के ओवरों में कुछ दमदार शॉट्स खेले जो अंत में निर्णायक साबित हुई वेस्टइंडीज के लिये डोटिन ने चार ओवर में 22 रन देकर चार विकेट लिये जबकि एफी फ्लेचर को दो विकेट मिले ।