2022 से इंडियन प्रीमियर लीग में 8 की जगह 10 टीमें आएगी खेलती नजर दो नयी टीमों के लिए आज दुबई में लगाई गई बोली लखनऊ और अहमदाबाद होंगे दो नई टीम कौन है इनके मालिक पढ़े पूरी खबर

2022 से इंडियन प्रीमियर लीग में 8 की जगह 10 टीमें आएगी खेलती नजर दो नयी टीमों के लिए आज दुबई में लगाई गई बोली लखनऊ और अहमदाबाद होंगे दो नई टीम कौन है इनके मालिक पढ़े पूरी खबर

खेल,दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल का रोमांच अब और ज्यादा बढ़ने वाला है क्योंकि इसके अगले सीजन में 2 और नई टीमें खेलती नजर आएंगी. 2 नई टीमों के लिए बोली दुबई में लगाई गई और खबरों के मुताबिक 9 कंपनियों ने इनपर भारी-भरकम बोली लगाई है. खबरों के मुताबिक अडानी ग्रुप, आर पी एस जी अवराम ग्लेजर, जिंदल स्टील, टॉरेंट फार्मा, अरबिंदो फार्मा, हिंदुस्तान टाइम्स मीडिया और रिद्धि स्पोर्ट्स ने बिडिंग में हिस्सा लिया है. खबरों की मानें तो आईपीएल 2022 में अहमदाबाद और लखनऊ की टीमें खेलने वाली हैं और बोली में अवराम ग्लेजर और अडानी ग्रुप रेस में सबसे आगे हैं. सूत्रों के मुताबिक अडानी ग्रुप अहमदाबाद की टीम को अपना बना लिया है वहीं अवराम ग्लेजर लखनऊ फ्रेंचाइजी को खरीदने सफल हुए हैं. अवराम ग्लेजर अमेरिका के मशहूर बिजनेसमैन हैं और वो इंग्लिश प्रीमियर लीग के मशहूर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक भी हैं.