अखिल भारतीय शतरंज संघ एवं भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के द्वारा पटना (बिहार में) 25 फरवरी से 27 फरवरी तक "फीड़े ट्रेनिंग सेमिनार"का आयोजन बिहार शतरंज एसोसिएशन के सहयोग से किया

अखिल भारतीय शतरंज संघ एवं भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के द्वारा पटना (बिहार में) 25 फरवरी से 27 फरवरी तक

पटना। अखिल भारतीय शतरंज संघ एवं भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के द्वारा पटना (बिहार में) 25 फरवरी से 27 फरवरी तक "फीड़े ट्रेनिंग सेमिनार"का आयोजन बिहार शतरंज एसोसिएशन के सहयोग से किया जा रहा है. इस सेमिनार में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ से शुभम सोनी, सुबोध कुमार सिंह, विकास कक्कड़, पीएस कुरैशी के साथ सरगुजा से शेष रतन जायसवाल शिवम सिंह एवं कोरिया जिला शतरंज संघ से अब्दुल शमीम अपनी सहभागिता दर्ज करा रहे हैं।

           छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ की प्रचार प्रसार समिति के सदस्य संतोष कुमार जैन नेशनल आर्बिटर ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय विनोद राठी जी महासचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघके कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पूरे छत्तीसगढ़ में लगातार शतरंज के प्रति रुझान बढ़ रहा है खिलाड़ियों को प्रोत्साहन होने के कारण विभिन्न प्रकार की प्रशिक्षण के साथ-साथ तरह-तरह की शतरंज प्रतिस्पर्धा में लगातार आयोजित हो रही हैं जिसके फलस्वरूप छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों में उत्साह एवं उमंग का वातावरण है प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं जिसमें भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ राज्य शासन का सहयोग निरंतर प्राप्त हो रहा है अभी हाल में तीसगढ़ से27 व्यक्तियों ने नेशनल आर्बिटर की परीक्षा पास की है।

       पटना में उपरोक्त फील्ड ट्रेनिंग सेमिनार में प्रशिक्षण प्राप्त करके उपरोक्त सभी खिलाड़ी बच्चों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान कर सकेंगे तथा कोच के रूप में कार्य कर सकेंगे। शतरंज भारतीय खेल है परंतु इस खेल के लाभकारी उपयोग को सर्वप्रथम रूस ने पहचाना और उन्होंने बच्चों की टेक्सबुक में शतरंज को सम्मिलित किया। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ एवं छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से  " चेस इन स्कूल"के माध्यम से स्कूल स्तर के बच्चों को शतरंज का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। निकट भविष्य में छत्तीसगढ़ की प्रतिभाएं ना केवल राष्ट्रीय स्तर पर वरन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर सकेंगे।