पीच पर फिर एक बार दिखेगा, अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की कप्तानी, रोहित की हुई छुट्टी पढ़े पूरी खबर

पीच पर फिर एक बार दिखेगा, अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की कप्तानी, रोहित की हुई छुट्टी पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली। 17 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच घरेलू सरजमीं पर तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, जबकि टेस्ट सीरीज को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा ने BCCI से आराम मांगा है और पहले टेस्ट के लिए अजिंक्य रहाणे टीम के कप्तान होंगे। रिपोर्ट के अनुसार, विराट ने टी-20 के अलावा पहले टेस्ट के लिए भी BCCI से आराम मांगा है।

 

 
 

टी-20 वर्ल्ड कप में हिटमैन की शानदार फॉर्म और इंग्लैंड दौरे पर उनके प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए BCCI और चयनकर्ता पहले टेस्ट के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाने पर विचार कर रहे थे, लेकिन अब उनके आराम की बात सामने आने के बाद टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को कानपुर टेस्ट के लिए कप्तान बनाया जा सकता है। साथ ही विराट के पहले टेस्ट के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी पूरी सीरीज के लिए रेस्ट दिया जा सकता है!