दूसरा टेस्ट मैच आज से सीरीज बचाने उतरेगा भारत न्यूजीलैंड नें जीता टॉस पहले बल्लेबाजी पढ़े पूरी ख़बर




बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया एक बार फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरने को तैयार है।
दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार से शुरू होगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। न्यूजीलैंड टीम की नजर सीरीज पर कब्जा जमाने पर है, जबकि टीम इंडिया की नजर जीत हासिल करने के साथ सीरीज को 1-1 से बराबर करने पर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया गलतियों को सुधार कर और नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया का पहला पारी कुछ खास नहीं रहा, जबकि दूसरी पारी में खिलाड़ियों का बल्ला जमकर चला था। हालांकि, इसके बाद भी टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी। अब टीम इंडिया जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी। वैसे पुराने रिकॉर्ड कों देखें तो जो भी टीम श्रीलंका से टेस्ट सीरीज खेल कर आती हैं उनको पहले मैच में सफलता मिल ही जाती हैं याद करिये इससे पहले इंग्लैंड कि टीम भी भारत दौरे पर आई थी तब वो भी श्रीलंका से खेल कर यहाँ पहुंची थी और उन्होंने भी पहले टेस्ट मैच जीता था हालांकि उसके बाद वो सीरीज हार कर लौटे थे!