Road Safety World Series Final 2022 : रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल आज, आमने-सामने होंगे भारत और श्रीलंका…सचिन-युवराज का बल्ला गरजने के लिए तैयार…आज शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में CM भी देखेंगे मैच…

Road Safety World Series Final 2022: Road Safety World Series Finals Today, India and Sri Lanka will be face to face RSWS 2022 Final, IND-L vs SL-L Live Streaming फाइनल मैच को देखने के लिए रायपुर के साथ पूरे छत्तीसगढ़ के दर्शकों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है

Road Safety World Series Final 2022 : रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल आज, आमने-सामने होंगे भारत और श्रीलंका…सचिन-युवराज का बल्ला गरजने के लिए तैयार…आज शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में CM भी देखेंगे मैच…
Road Safety World Series Final 2022 : रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल आज, आमने-सामने होंगे भारत और श्रीलंका…सचिन-युवराज का बल्ला गरजने के लिए तैयार…आज शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में CM भी देखेंगे मैच…

Road Safety World Series Final 2022: Road Safety World Series Finals Today, India and Sri Lanka will be face to face

नया भारत डेस्क : फाइनल मैच को देखने के लिए रायपुर के साथ पूरे छत्तीसगढ़ के दर्शकों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है । मिली जानकारी अनुसार CM भूपेश बघेल भी मैच का आनंद लेने के लिए स्टेडियम पहुँचने वाले हैं । साथ ही खबर है कि कई मंत्री और विधायक भी स्टेडियम पहुँचने वाले हैं ।(RSWS 2022 Final, IND-L vs SL-L Live Streaming)

 

Road Safety World Series 2022 Live: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला आज (1 अक्टूबर) खेला जाएगा. इस मैच में इंडिया लीजेंड्स (India Legends) की टक्कर श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) से होगी. इंडिया लीजेंड्स की कमान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के हाथों में हैं. सचिन ने पिछले सीजन में भी इंडिया लीजेंड्स को चैंपियन बनाया था. इस बार भी वह अपनी टीम को टाइटल डिफेंड कराने में कामयाब होते नजर आ रहे हैं.(Road Safety World Series Final 2022: Road Safety World Series Finals Today, India and Sri Lanka will be face to face)

 

RSWS 2022 Final, IND-L vs SL-L Live Streaming: कब, कहां और कैसे देंखे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल मुकाबला, जानिए लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स: Follow RSWS Final Live Updates

India Legends vs Sri Lanka Legends Final Live: मैच का शेड्यूल
तारीख – 1 अक्टूबर 2022
टॉस – 7:20 pm IST
समय – 7:30 pm IST बजे से शुरू
स्थान – रायपुर(

(RSWS 2022 Final, IND-L vs SL-L Live Streaming)

))

 

Road Safety World Series Final Live Telecast in India : लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल मैच कलर्स सिनेप्लेक्स (Colors Cineplex Live TV) चैनल पर लाइव प्रसारित होगा। नीचे कुछ नेटवर्क और उसमे किन नंबर पर ये चैनल आएगा, उसकी जानकारी दी गई है।

 

Colors Cineplex Tata Sky – Channel Number – 358 (HD) , 359 (SD)
Colors Cineplex Airtel Digital Tv – Channel Number – 229 (HD), 219 (SD)
Colors Cineplex Dish Tv – Channel Number – 312 (HD), 313 (SD)
Colors Cineplex D2H – Channel Number – 221 (SD)

 

RSWS 2022 Final 2 Live Score : लाइव स्ट्रीमिंग
इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग वूट सेलेक्ट (Voot Select) पर होगी। मोबाइल यूजर्स वूट ऐप (Voot App) डाउनलोड करके लाइव मैच देख सकते हैं। मोबाइल यूजर्स लाइव टीवी ऐप (Live Tv App Cricket) जियो टीवी पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे।((Road Safety World Series Final 2022: Road Safety World Series Finals Today, India and Sri Lanka will be face to face))

 

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

इंडिया लीजेंड्स-सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, मनप्रीत गोनी, नमन ओझा, राहुल शर्मा, विनय कुमार, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा, एस बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, राजेश पवार, अभिमन्यु मिथुन।

 

श्रीलंका लीजेंड्स-तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), कौशल्या वीररत्ने, महेला उदावटे, रुमेश सिल्वा, असेला गुणरत्ने, चमारा सिल्वा, इसुरु उदाना, चमारा कपुगेदरा, चमिंडा वास, चतुरंगा डी सिल्वा, चिंताका जयसिंघे, धम्मिका प्रसाद, दिलरुवान परेरा, दिलरुवन परेरा, मेंडिस।((Road Safety World Series Final 2022: Road Safety World Series Finals Today, India and Sri Lanka will be face to face))