Asia Cup 2022 VIDEO: AFG vs PAK के खिलाड़ियों में हाथापाई... गेंदबाज को मारने के लिए बल्ला उठाया... पिच से लेकर पवेलियन तक भिड़े लोग... कुर्सियां उछाली... मैच के बाद स्टेडियम में ढिशूम-ढिशूम... देखें वीडियो.....

Asia Cup 2022, Afghanistan vs Pakistan match, Angry Afghanistan Fans Throw Chairs At Pakistan Fans After Asia Cup Loss, Heated altercation between Asif Ali and Fareed Ahmad डेस्क। अफगानिस्तान-पाकिस्तान देशों के दर्शक अचानक स्टेडियम में ही भिड़ गए। दर्शक एक-दूसरे पर कुर्सियां उछालते और नारेबाजी करते दिखे। मैच के दौरान पाकिस्तानी बैट्समैन आसिफ और अफगानी बॉलर फरीद के बीच भी कुछ नोंकझोंक हुई थी। नौबत यहां तक पहुंच गई कि आसिफ ने फरीद को मारने के लिए बैट तक उठा लिया था। UAE के शारजाह स्टेडियम में हुए मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हराया और रोमांचक जीत दर्ज की। 

Asia Cup 2022 VIDEO: AFG vs PAK के खिलाड़ियों में हाथापाई... गेंदबाज को मारने के लिए बल्ला उठाया... पिच से लेकर पवेलियन तक भिड़े लोग... कुर्सियां उछाली... मैच के बाद स्टेडियम में ढिशूम-ढिशूम... देखें वीडियो.....
Asia Cup 2022 VIDEO: AFG vs PAK के खिलाड़ियों में हाथापाई... गेंदबाज को मारने के लिए बल्ला उठाया... पिच से लेकर पवेलियन तक भिड़े लोग... कुर्सियां उछाली... मैच के बाद स्टेडियम में ढिशूम-ढिशूम... देखें वीडियो.....

Asia Cup 2022, Afghanistan vs Pakistan match, Angry Afghanistan Fans Throw Chairs At Pakistan Fans After Asia Cup Loss, Heated altercation between Asif Ali and Fareed Ahmad

 

डेस्क। अफगानिस्तान-पाकिस्तान देशों के दर्शक अचानक स्टेडियम में ही भिड़ गए। दर्शक एक-दूसरे पर कुर्सियां उछालते और नारेबाजी करते दिखे। मैच के दौरान पाकिस्तानी बैट्समैन आसिफ और अफगानी बॉलर फरीद के बीच भी कुछ नोंकझोंक हुई थी। नौबत यहां तक पहुंच गई कि आसिफ ने फरीद को मारने के लिए बैट तक उठा लिया था। UAE के शारजाह स्टेडियम में हुए मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हराया और रोमांचक जीत दर्ज की। 

 

इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच मारपीट की नौबत तक आ गई। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। यह घटना पाकिस्तानी बल्लेबाजी के दौरान 19वें ओवर में हुई। तेज गेंदबाज फरीद अहमद की चौथी बॉल पर आसिफ अली ने छक्का जमा दिया था। यहां से पाकिस्तान को जीत के लिए 8 बॉल पर 12 रनों की जरूरत थी और उसके पास 2 ही विकेट बाकी थी। सारी उम्मीद आसिफ अली पर थी, क्योंकि वह अकेले स्पेशल बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद थे।

 

ऐसे में फरीद के ओवर की पांचवीं बॉल पर भी आसिफ ने बड़ा हिट लगाया, लेकिन वह बॉल को बाउंड्री के पार नहीं भेज सके और बीच में ही कैच आउट हो गए। इसके बाद अफगान बॉलर ने खुशी के मारे थोड़ा आक्रामक जश्न मनाया, लेकिन इस बात से आसिफ अली बौखला गए। उन्होंने एक हाथ से फरीद को दूर हटाते हुए उन्हें मारने के लिए अपना बल्ला तक उठा लिया था। मगर इसी बीच अंपायर और बाकी खिलाड़ियों ने बीच में आकर बचाव किया।